Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में दो वर्षों से अटकी है युगांडा की युवती

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 07:27 PM (IST)

    नामुतेबी रैसेल नाम की युगांडा की एक युवती पिछले दो साल से बंगाल में फंसी हुई है।23 साल की नामुतेबी फिलहाल बीरभूम के एक गैरसरकारी संगठन के यहां बतौर अतिथि रह रही है।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। पिछले दो साल से पश्चिम बंगाल में अटकी युगांडा की एक युवती ने स्वदेश लौटने के लिए मदद की अपील की है। उसका नाम नामुतेबी रैसेल है। 23 साल की नामुतेबी फिलहाल बीरभूम के एक गैरसरकारी संगठन के यहां बतौर अतिथि रह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामुतेबी एक व्यावसायिक दौरे पर भारत आई थी और यहां एक दिन अपने दोस्तों के साथ खरीदारी करने निकली थी, जहां वह अचानक बीमार पड़ गई। नामुतेबी ने बताया, 'मुझे एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया। वहां मेरा इलाज हुआ और मेरी हालत में सुधार हुआ। उसके बाद मेरे साथ क्या हुआ, मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे अपने घर की बहुत याद आती है और मैं अपने लोगों के बीच लौटना चाहती हूं। मैं एक ऐसे माहौल में रह रही हूं, जिसकी मैं बिल्कुल आदी नहीं हूं।'

    यह भी पढ़ें- भोपाल में युवती पर एसिड अटैक, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

    जानिए, कौन हैं वायुुसेना में शामिल होने वाली ये तीन बहादुर बेटियां