बंगाल में दो वर्षों से अटकी है युगांडा की युवती
नामुतेबी रैसेल नाम की युगांडा की एक युवती पिछले दो साल से बंगाल में फंसी हुई है।23 साल की नामुतेबी फिलहाल बीरभूम के एक गैरसरकारी संगठन के यहां बतौर अतिथि रह रही है।
जागरण संवाददाता, कोलकाता। पिछले दो साल से पश्चिम बंगाल में अटकी युगांडा की एक युवती ने स्वदेश लौटने के लिए मदद की अपील की है। उसका नाम नामुतेबी रैसेल है। 23 साल की नामुतेबी फिलहाल बीरभूम के एक गैरसरकारी संगठन के यहां बतौर अतिथि रह रही है।
नामुतेबी एक व्यावसायिक दौरे पर भारत आई थी और यहां एक दिन अपने दोस्तों के साथ खरीदारी करने निकली थी, जहां वह अचानक बीमार पड़ गई। नामुतेबी ने बताया, 'मुझे एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया। वहां मेरा इलाज हुआ और मेरी हालत में सुधार हुआ। उसके बाद मेरे साथ क्या हुआ, मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे अपने घर की बहुत याद आती है और मैं अपने लोगों के बीच लौटना चाहती हूं। मैं एक ऐसे माहौल में रह रही हूं, जिसकी मैं बिल्कुल आदी नहीं हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।