Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल में युवती पर एसिड अटैक, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 03:56 PM (IST)

    भोपाल में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती पर फेंका तेजाब जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    भोपाल (जेएनएन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से किए गए इस हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजाब फेंकने वाले बदमाशों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। महिला का फिलहाल नर्मदा ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार युवती एक पॉलटेक्निक कॉलेज में टीचर है। आज जब वह सड़क किनारे खड़ी थी जो तभा दो नकाबपोश बाइक सवार उसके पास आकर रूके और उसके चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया। उसकी चीख सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने तुरंत ही उसे अस्पताल पहुंचाया।

    कांग्रेस ने घटना का पुरजोर विरोध किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया और महिलाओं के सुरक्षा के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में कांग्रेस ने जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका।

    पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्‌नी को पिलाया तेजाब