Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीने से रोका तो पत्‍‌नी को पिलाया तेजाब

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 02:12 AM (IST)

    मोदीपुरम (मेरठ) : शराब पीने से रोका तो पत्नी के मुंह में तेजाब उड़ेल दिया। दिल दहला देने वाली यह वार

    Hero Image

    मोदीपुरम (मेरठ) : शराब पीने से रोका तो पत्नी के मुंह में तेजाब उड़ेल दिया। दिल दहला देने वाली यह वारदात सोफीपुर की है। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर है। सोफीपुर का रहने वाला शैलेष प्रि¨टग प्रेस में काम करता है। परिवार में पत्नी किरण और तीन बच्चे हैं। शैलेष शराब पीने का आदी है। इसी को लेकर हुए विवाद में किरण अपने बच्चों को लेकर करीब एक माह पूर्व मायके चली गई थी। चार दिन पूर्व ही शैलेष पत्नी को लाया था। मंगलवार रात को शैलेष ने शराब पीकर घर में उत्पात मचा दिया और पत्‍‌नी से मारपीट की। पत्‍‌नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। किरण ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। उस समय तो पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया, लेकिन बुधवार सुबह से दंपती के बीच दोबारा विवाद शुरू हो गया। नशे में धुत शैलेष ने बाथरूम साफ करने के लिए रखे तेजाब को पत्‍‌नी के मुंह में उड़ेल दिया। किरण की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे। आरोपी मौके से निकल भागा। किरण को सर्वहित नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। पड़ोसियों ने ही मायके पक्ष को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं है। एसओ कंकरखेड़ा, यादराम यादव का कहना है कि परिजनों से बात हो चुकी है। वे लोग अभी बातचीत कर रहे हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें