आंकड़ों के खेल में रेल किराया दोगुना, यात्री हैरान
फ्यूल सरचार्ज के नाम पर सवारी गाड़ियों में लोकल स्तर पर भाड़े में एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। इस कारण कम दूरी के भाड़े में शत प्रतिशत वृद्धि हो गई है। नया रेट सोमवार से लागू कर दिया गया है। इस कारण बुकिंग क्लर्क व यात्रियों के बीच पूरे दिन बकझक होती रही।
जागरण संवाददाता, पटना। फ्यूल सरचार्ज के नाम पर सवारी गाड़ियों में लोकल स्तर पर भाड़े में एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। इस कारण कम दूरी के भाड़े में शत प्रतिशत वृद्धि हो गई है। नया रेट सोमवार से लागू कर दिया गया है। इस कारण बुकिंग क्लर्क व यात्रियों के बीच पूरे दिन बकझक होती रही।
रेलवे ने काटी आम आदमी की जेब, 95 रुपये तक बढ़ाया किराया
पटना जंक्शन से बिहटा, फतुहा व तारेगना स्टेशनों का किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। यात्रियों की शिकायत है कि समाचार माध्यमों से बताया गया था कि किराए में एक रुपये की वृद्धि की जायेगी। रेलवे द्वारा जारी सकरुलर के मुताबिक 21 से 45 किमी की दूरी तक सवारी गाड़ियों का भाड़ा पांच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये कर दिया गया है। जानकारों की माने तो खुदरा के झंझट से बचने के लिए किराया राउंड फिगर में बढ़ाया गया है।
लो आ गया शक्तिशाली 'भीम', जानें इस स्पेशल इंजन की ताकत का राज
दूसरी ओर लंबी दूरी की ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे टिकट निरीक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें हर यात्री से डिफरेंस के रूप में 5-10 रुपये वसूलना पड़ा। जिसकी एवज में सभी को ईएफटी रसीद देनी पड़ी। इसके कारण उन्हें काफी वक्त लगा। खुदरा नहीं रहने के कारण भी टिकट निरीक्षकों को काफी परेशानी हुई।
पढ़ें : रेलवे में पार्सल और सामान ढुलाई फिर महंगी
भाड़े में वृद्धि अनुचितरेलवे द्वारा अचानक यात्री किराए में वृद्धि किए जाने का सबसे अधिक असर दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा। लोग नौकरी के लिए कस्बों से बड़े शहरों तक प्रतिदिन आते-जाते हैं। लगातार हो रही भाड़े में वृद्धि के कारण इनकी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। उक्त बातें बिहार दैनिक यात्री संघ के सचिव मो. शोएब कुरैशी ने कहीं। किराये में वृद्धि का विरोध राष्ट्रीय जनता दल के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डा. एचपी सिंह व अखिल भारतीय यादव महासभा के अध्यक्ष अजय यादव ने भी किया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।