Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में पार्सल और सामान ढुलाई फिर महंगी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2013 01:17 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: रेलवे ने 15 महीने बाद एक बार फिर पार्सल और सामान की ढुलाई में इजाफा किया है। इससे व्यापारी-यात्रियों की जेब पर लगभग 25 फीसदी अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। जबकि मालभाड़े के दामों में 15 फीसदी सीजनली चार्ज एक अक्टूबर से बढ़ चुके हैं। यह 30 जून तक लागू रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने एक जून 2012 को पार्सल और सामान की ढुलाई में 15 फीसदी की वृद्धि की थी। इसको लेकर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई। अब बुधवार को फिर 25 फीसदी का इजाफा कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों भाड़ों में दो फीसदी डेवलपमेंट और एक फीसदी सर्विस चार्ज अतिरिक्त जुड़ेगा। इसके अलावा बाइक पर 3.078 फीसदी चार्ज पूर्व की तरह जुड़ता रहेगा।

    पार्सल के बढ़े दाम

    शहर किमी पुराने दाम नए दाम

    हरदोई 100 81 106

    लखनऊ 240 135 170

    दिल्ली 260 142 178

    देहरादून 310 159 199

    वाराणसी 560 237 296

    गोरखपुर 520 224 280

    मुंबई 1620 579 736

    कोलकाता 1310 425 515

    लगेज के बढ़े दाम

    शहर किमी. पुराने दाम नए दाम

    हरदोई 100 84 109

    लखनऊ 240 113 140

    दिल्ली 260 119 148

    देहरादून 310 133 166

    वाराणसी 560 197 247

    गोरखपुर 520 187 234

    मुंबई 1620 491 614

    कोलकाता 1310 405 490

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner