Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ताकत बना दोपाहिया का नया मंत्र, देखें किसकी बाइक में है दम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2014 09:52 AM (IST)

    अभी तक सौ सीसी और 125 सीसी बाइक बाजार में रस्साकशी करने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के अंदाज बदल गए हैं। भारतीय बाइक बाजार में अब माइलेज नहीं, ताकत का जोर चलेगा। देश में युवाओं की बढ़ती संख्या और इस वर्ग की आय में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए टूव्हीलर कंपनियों का मानना है कि भारत

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अभी तक सौ सीसी और 125 सीसी बाइक बाजार में रस्साकशी करने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के अंदाज बदल गए हैं। भारतीय बाइक बाजार में अब माइलेज नहीं, ताकत का जोर चलेगा।

    देश में युवाओं की बढ़ती संख्या और इस वर्ग की आय में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए टूव्हीलर कंपनियों का मानना है कि भारत में 250 सीसी या इससे भी ज्यादा क्षमता की बाइकों का भारी बाजार होगा। यही वजह है कि भारतीय दोपहिया बाजार की दिग्गज तीनों कंपनियों- हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया और बजाज ऑटो ने आने वाले दिनों में पावरफुल बाइकों पर खास ध्यान देने के संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजुकी ने पेश किए स्कूटर और बाइक

    दोपहिया वाहन बाजार में दूसरा स्थान हथिया चुकी होंडा ने ऑटो एक्सपो में कहने को तो नौ नई मोटरसाइकिलें और स्कूटर लांच किए हैं, लेकिन उसका सबसे ज्यादा जोर सीबीआर श्रेणी की 500 सीसी और 650 सीसी की दो बाइकों पर है।

    वाह! अब भारत में बनेगी 'लोकल' हार्ले डेविडसन, कंपनी करेगी उत्पादन

    कंपनी ने भारत में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात में नया प्लांट लगाने की घोषणा की है। इसमें दमदार बाइकों के निर्माण पर खास जोर होगा। यह कंपनी का भारत में चौथा प्लांट होगा। अगले दो से तीन वषों में भारत होंडा का सबसे बड़ा बाइक बाजार बन जाएगा। होंडा को अपने पूर्व साझेदार हीरो मोटोकॉर्प के साथ जबरदस्त प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

    .तो डीजल से चलेगी यह बाइक, खेतों की सिंचाई भी करेगी

    हीरो ने बुधवार को 620 सीसी की 'हस्टर' नाम से बेहद पावरफुल बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए बनाने का एलान किया है। इसे यहां पेश भी किया गया, लेकिन 100 सीसी में भी पहली बार एक रेसिंग बाइक हीरो ने तैयार की है। दूसरे नंबर से तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी बजाज अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल पल्सर का और ज्यादा शक्तिशाली वर्जन उतारने की तैयारी में है।

    ऑटो एक्सपो में कंपनी के पल्सर के दो नए मॉडल उतारे गए हैं। इनकी इंजन की क्षमता 375 सीसी होगी। इसे कंपनी अगले एक वर्ष के भीतर बिक्री के लिए उतारेगी। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के तीन दर्जन से ज्यादा शहरों में इस तरह की सुपरबाइकों की मांग तेजी से बढ़ेगी।

    आ गया ऐसा हेल्मेट जो दिखायेगा आपको रास्ता

    सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बना कर दंबग युवाओं के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश में जुटी सुजुकी ने 250 सीसी वर्ग में 'इनाजुमा' नाम से नई बाइक उतारने जा रही है। कंपनी कालेज जाने वाले युवाओं के बीच पैठ बनाने का अभियान शुरु करने जा रही है।

    रफ्तार पसंद करने वाले इस वर्ग के लिए टीवीएस भी आरटीआर 300 एफएक्स के साथ लुभाने की कोशिश में है। इसे भी यहां पेश किया गया है। बाइक बाजार में अपार संभावनाओं को देखकर ही हार्ले डेविडसन ने अभी तक की अपनी सस्ती बाइक (4.1 लाख रुपये) को खास तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया है और इसे बिक्री के लिए जल्द ही उतारा जाएगा। 'स्ट्रीट 750' नाम की यह बाइक इस कंपनी को भारत में महानगरों से बाहर पहचान बनाने में मदद करेगी।