Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुजुकी ने पेश किए स्कूटर और बाइक

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 08:40 PM (IST)

    मुंबई। जापानी दोपहिया निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल ने दो नए उत्पादों को भारतीय बाजार में पेश किया है। इनमें एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल है। 110 सीसी के स्कूटर का नाम लेट्स रखा गया है। वहीं, प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट की बाइक गिक्सर की इंजन क्षमता 155 सीसी है। टीवीएस से अलग होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजार

    मुंबई। जापानी दोपहिया निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल ने दो नए उत्पादों को भारतीय बाजार में पेश किया है। इनमें एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल है। 110 सीसी के स्कूटर का नाम लेट्स रखा गया है। वहीं, प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट की बाइक गिक्सर की इंजन क्षमता 155 सीसी है। टीवीएस से अलग होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजार में कंपनी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट अतुल गुप्ता ने बताया कि इन दोनों वाहनों की कीमत का ब्योरा अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में किया जाएगा। कंपनी इस साल स्कूटर और बाइक के एक-एक मॉडल और उतारेगी। अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा को लेट्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वहीं, सुजुकी के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान नई बाइक के विज्ञापन में भी नजर आएंगे। गुप्ता ने कहा कि नए खिलाड़ियों के बाजार में आने से लड़ाई और तेज होती जा रही है। सुजुकी ने उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार और डीलर नेटवर्क बढ़ाकर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना तैयार की है। घरेलू दोपहिया बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी फिलहाल 16 फीसद है।

    पढ़ें : .तो इस गजब सुपर बाइक से आमिर ने मचाई 'धूम'