सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! अब भारत में बनेगी 'लोकल' हार्ले डेविडसन, कंपनी करेगी उत्पादन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन भारत में पूरी क्षमता से मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी यहां बनाई जाने वाली मोटरसाइकिलों का य ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन भारत में पूरी क्षमता से मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी यहां बनाई जाने वाली मोटरसाइकिलों का यूरोप और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को निर्यात भी करेगी। हार्ले डेविडसन ने देश में अपनी दो नई मोटरसाइकिलें स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट 500 पेश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ले डेविडसन तीन मॉडलों की देश में करेगी असेंबलिंग

    कंपनी ने अभी इनकी कीमतों की जानकारी नहीं दी है। इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि वह अगले साल की पहली तिमाही तक भारत में दो नए मॉडलों का उत्पादन शुरू कर देगी। कंपनी के प्रेसीडेंट और सीओओ मैथ्यू लेविच ने कहा कि हम भारतीय बाजार में मौजूद संभावनाओं से उत्साहित हैं। खासकर युवाओं से हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देखते हुए हम भारत में अपने प्लांट की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करना चाहते हैं।

    45 हजार में महिंद्रा की जबरदस्त बाइक, एक लीटर में चलेगी 85 किमी

    इस प्लांट में स्ट्रीट मॉडल की मोटरसाइकिलों का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट के उत्पादन से न सिर्फ घरेलू बाजार की मांग पूरी की जाएगी बल्कि यूरोप और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को निर्यात भी किया जाएगा। हार्ले-डेविडसन वर्ष 2011 से भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की असेंबलिंग कर रही है। हरियाणा के बावल स्थित कंपनी के सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) प्लांट फिलहाल केवल घरेलू बाजार की मांग पूरी की जा रही है। कंपनियां परिवहन लागत कम करने के लिए बाइक को पूरी तरह से तैयार रूप में ढोने के बजाय सीकेडी किट के रूप में भेजती हैं, जिसे बाद में असेंबल किया जाता है। लेविच ने कहा कि अमेरिका स्थित प्लांटों से सीकेडी किट लाने के बजाय अब बाइक के कलपुर्जे सीधे वेंडरों से मंगाए जाएंगे। इससे पूरी बाइक भारत में ही तैयार होगी। हालांकि, अभी केवल दो नए मॉडलों का ही भारत में पूरी तरह से उत्पादन होगा।

    पढ़ें : टीवीएस को बीएमडब्ल्यू का साथ

    स्ट्रीट मॉडलों के निर्यात की योजना को लेकर लेविच ने कहा कि स्पेन, इटली और पुर्तगाल को इन बाइकों का निर्यात किया जाएगा। अगले साल भारत में स्ट्रीट 700 लांच किए जाने के साथ ही यह निर्यात भी शुरू कर दिया जाएगा। उत्पादन शुरू होने के पहले साल में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को निर्यात शुरू नहीं हो सकेगा, इसके लिए बाजार की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। भारत में कंपनी की बिक्त्री के सवाल पर कंपनी के एमडी अनूप प्रकाश ने कहा कि वर्ष 2010 से वर्ष 2013 के अंत तक कंपनी की कुल बिक्री 4,000 बाइक हो जाएगी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें