Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की कमाई 11 फीसद बढ़ी

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Wed, 19 Nov 2014 10:48 AM (IST)

    रेलवे की कमाई की रफ्तार और तेज होती जा रही है। अप्रैल-अक्टूबर 2014 के बीच रेलवे ने माल भाड़े से 57012.74 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो पिछले साल समानावधि में 51189.29 करोड़ रुपये थी। इसमें 11..38 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल-अक्टूबर 2014 के बीच रेलवे

    नई दिल्ली। रेलवे की कमाई की रफ्तार और तेज होती जा रही है। अप्रैल-अक्टूबर 2014 के बीच रेलवे ने माल भाड़े से 57012.74 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो पिछले साल समानावधि में 51189.29 करोड़ रुपये थी। इसमें 11..38 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल-अक्टूबर 2014 के बीच रेलवे ने 621.66 मिलियन टन कमोडिटीज की ढुलाई की, जो पिछले साल समानावधि में 593.27 मिलियन टन थी। इसमें 4.79 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह से अक्टूबर माह में रेलवे की कुल कमाई 8950.69 करोड़ रुपये थी जो पिछले साल समानावधि में 7731.51 करोड़ रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान इसमें 15.77 फीसद का इजाफा हुआ। जिसमें से 4315.00 करोड़ रुपये 46.20 टन कोयले की ढुलाई से आए और निर्यात के लिए 8.38 मिलियन टन आयरन ओर से 598.62 करोड़ रुपये आए। 8.24 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से 703.52 करोड़ रुपये आए। 4.35 मिलियन टन अनाज की ढुलाई से 734.05 करोड़ रुपये आए। 3.48 मिलियन टन पेट्रोलियम पदार्थों की ढुलाई से 480.52 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं, पिग आयरन और फिनिश्ड स्टील की ढुलाई से 546.52 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

    वहीं, फर्टिलाइजर की ढुलाई से 510.82 करोड़ रुपये की कमाई हुई। रॉ मैटीरियल की ढुलाई से 166.76 करोड़ रुपये की कमाई हुई। कंटेनर सर्विस से 384.90 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अन्य सामानों की डुलाई से 509.56 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

    पढ़ेंः आइएएस अधिकारी के हवाले नहीं होगा रेलवे बोर्ड!

    पढ़ेंः रेलवे की कमाई 12 फीसद बढ़ी