रेलवे की कमाई 12 फीसद बढ़ी
अप्रैल-अक्टूबर 2014 के बीच भारतीय रेल की कमाई में 12 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान रेलवे ने 86, 595.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले साल समानवधि में रेलवे ने 772, 73. 88 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अप्रैल-अक्टूबर के बीच माल भाड़े से
नई दिल्ली। अप्रैल-अक्टूबर 2014 के बीच भारतीय रेल की कमाई में 12 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान रेलवे ने 86,595.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले साल समानवधि में रेलवे ने 772,73.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अप्रैल-अक्टूबर के बीच माल भाड़े से 57646.68 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले साल समानावधि में 518,77.98 करोड़ रुपये थी। इसमें 11.12 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल-अक्टूबर के मध्य यात्री भाड़े से 247,16.97 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जो पिछले साल समानावधि में 212, 47.64 करोड़ रुपये थी। इसमें 16.33 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वहीं अतिरिक्त कोच से 2331.36 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जो पिछले साल समानावधि में 2187.47 करोड़ रुपये थी। इसमें 6.58 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल-अक्टूबर के मध्य यात्रियों के लिए कुल 4,91,857 करोड़ टिकट बुक किए गए जो पिछले साल समानावधि में 4,96,500 करोड़ था। जिसमें 0.94 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।