Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट न्यूट्रलिटी मामले में बचाव में उतरी एयरटेल

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2015 11:45 AM (IST)

    नेट न्यूट्रलिटी को लेकर आलोचना का सामना कर रही दूरसंचार कंपनी एयरटेल अब अपने बचाव में उतर गई है। उपभोक्ताओं को अपने रुख की जानकारी देने के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है।

    नई दिल्ली। नेट न्यूट्रलिटी को लेकर आलोचना का सामना कर रही दूरसंचार कंपनी एयरटेल अब अपने बचाव में उतर गई है। उपभोक्ताओं को अपने रुख की जानकारी देने के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है।

    एयरटेल ने शनिवार को कहा कि लोगों को भ्रमित करने के लिए कंपनी के खिलाफ व्यापक प्रचार किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर चलाए गए अभियान में कंपनी ने कहा कि वह देश के अमीर या गरीब हर व्यक्ति तक इंटरनेट पहुंचाने की नीति का समर्थन करती है। उसका प्लेटफार्म छोटे या बड़े हर तरह के डेवलपर के लिए समान रूप से उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें - नेट न्यूट्रलिटी क्या है, खत्म होने पर क्या पड़ेगा प्रभाव

    उल्लेखनीय है कि नेट न्यूट्रलिटी के जरिये सभी इंटरनेट उपभोक्ताओं के साथ एक जैसे व्यवहार की वकालत की जा रही है। यहां पर भुगतान के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एयरटेल जीरो और फेसबुक के इंटरनेट डॉट ओआरजी पर नेट न्यूट्रलिटी के सिद्धांतों से हटने का आरोप लगाते हुए इनकी आलोचना की जा रही है।

    पढ़ें - फेसबुक और एयरटेल ने किया फ्री प्लेटफॉ‌र्म्स का बचाव

    पढ़ें - नेट न्यट्रलिटी: इंटरनेट डॉट ओआरजी से किनारा कर रही बड़ी कंपनियां

    comedy show banner
    comedy show banner