Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक और एयरटेल ने किया फ्री प्लेटफॉ‌र्म्स का बचाव

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2015 07:45 AM (IST)

    नेट न्यूट्रलिटी अभियान के जोर पकड़ने के बाद फेसबुक और एयरटेल दोनों शुक्रवार को अपनी पहल पर बचाव की मुद्रा में आ गए। इंटरनेट डाटा की उपलब्धता सबके लिए बगैर किसी भेदभाव के समान ढंग और गति से रहे इसके लिए चल रहे इस अभियान पर दोनों कंपनियों ने कहा

    नई दिल्ली। नेट न्यूट्रलिटी अभियान के जोर पकड़ने के बाद फेसबुक और एयरटेल दोनों शुक्रवार को अपनी पहल पर बचाव की मुद्रा में आ गए। इंटरनेट डाटा की उपलब्धता सबके लिए बगैर किसी भेदभाव के समान ढंग और गति से रहे इसके लिए चल रहे इस अभियान पर दोनों कंपनियों ने कहा है कि उनके फ्री इंटरनेट फ्लेटफार्म सभी सेवा प्रदाताओं के लिए उपलब्ध हैं। ये उपभोक्ताओं में भेदभाव नहीं करते। अमेजन डॉट इन एवं मेकमाईट्रिप समेत ईकॉमर्स की बड़ी कंपनियों ने नेट न्यूट्रलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकमाईट्रिप ने तो नेट न्यूट्रलिटी के लिए संभावित खतरा बने ऐसे किसी भी प्लेटफार्म से खुद को दूर रखने की प्रतिबद्धता जताई है। ऑन लाइन खुदरा व्यापार के लिए चर्चित वैश्विक कंपनी अमेजन की भारतीय शाखा अमेजन डॉट इन ने कहा है कि वह डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को समृद्ध करने व प्रोत्साहन देने के लिए ओपन इंटरनेट का पूरी तरह समर्थन करती है।

    नेट न्यूट्रलिटी इंटरनेट पर उपलब्ध सभी सामग्री तक सबको समान ढंग और गति से पहुंच बनाए रखने का आह्वान है। इसमें कहा गया कि भुगतान के आधार पर दूरसंचार कंपनियों द्वारा किसी भी व्यक्ति या कंपनी को कोई प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए।

    नेट न्यूट्रलिटी बहस के फलाफल को झेलनेवाले फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भारत में रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) नेटवर्क पर इंटरनेट डॉट ओआरजी से कई लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। यह सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के लिए उपलब्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैश्विक कनेक्टिविटी और नेट न्यूट्रलिटी अनिवार्य रूप से एक साथ चल सकता है।

    जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि वह इस आलोचना से बिल्कुल असहमत हैं कि इंटरनेट डॉट ओआरजी जो कुछ सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करा रहा है वह नेट न्यूट्रलिटी की भावना के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट डॉट ओआरजी अन्य सेवाओं का गला घोंटकर कुछ खास उपभोक्ताओं के लिए 'फास्ट लेन' कभी नहीं बनाएगा।

    भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा है कि एयरटेल हमेशा हर वेबसाइट और एप से समान व्यवहार करेगा चाहे वे उसके टॉल फ्री प्लेटफार्म पर हों या नहीं। ज्ञातव्य है कि फेसबुक द्वारा शुरू इंटरनेट डॉट ओआरजी और एयरटेल के एयरटेल जीरो ऑफर को नेट न्यूट्रलिटी के खिलाफ माना जा रहा है।

    पढ़ें : नेट न्यूट्रिलिटी क्या है, खत्म होने पर क्या पड़ेगा प्रभाव

    पढ़ें : नेट न्यूट्रिलिटी : इंटरनेट की जीत, एयरटेल से फ्लिपकार्ट का किनारा

    comedy show banner
    comedy show banner