Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये क्यों जरूरी है बच्चों के लिये SEX एजुकेशन

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 12:22 PM (IST)

    बच्चे अक्सर माता-पिता से सेक्स संबंधी सवाल कर बैठते हैं उनके ऐसे प्रश्नों से माता-पिता झेंप जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके ऐसे प्रश्नों का जवाब देना क्यों जरूरी है..

    भारत में लोग अभी भी सार्वजनिक स्थानों और पारिवारिक सदस्यों के सामने सेक्स से संबंधित चर्चाओं से बचते हैं। वहीं अगर बच्चा सेक्स से संबंधित कोई सवाल पूछ लें, तो माता-पिता के तो पसीने छूट जाते हैं। जी न्यूज के अनुसार आखिर कैसे बच्चे की इस बिच्चों की ऐसी जिज्ञासा का शांत करना बेहद आवश्यक उन्हें समझ नही आता कि बच्चे की इस जिज्ञासा को कैसे शांत किया जाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -आज कल के माहौल को देखते हुए माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वह बच्चों को सेक्स से संबंधित प्रश्नों का संतुलित तरीके से जवाब दें। नहीं तो कोई उन्हें मिस गाइड भी कर सकता है।

    - ऐसे प्रश्न पूछने पर बच्चों को डांटे नही बल्कि उन्हें विश्वास दिलाये कि इस विषय पर कोई भी जानकारी उसे उसके माता-पिता से मिल सकती है और इसके लिये उसे कहीं और जाने की जरूरत नही।

    -माता-पिता को ध्यान रखना चाहिये कि स्मार्ट फोन के साथ बड़े हो रहे उनके ये बच्चे कभी अपने प्रश्नों का जवाब ढूंढने के लिये इंटरनेट का सहारा न ले और गलत आदतों का शिकार न हो जायें।

    -माता-पिता को समझदारी और चतुराई से बच्चे के सेक्स संबंधी प्रश्नों का जवाब देना चाहिये ताकि यौन शिक्षा के बारे में अधकचरी जानकारी न ले सकें।

    पढ़ें: कम सोना बच्चों के लिये हो सकता है खतरनाक

    - आप चाहें तो बच्चों की अध्यापिका से भी बात कर सकते हैं जो कक्षा में बच्चों के इस प्रकार केप्रश्नों का जवाब दे सके जिससे बच्चे गलत रास्तों पर भटकने से बच सकें।

    - आज कल हर स्कूल में चाइल्ड काउंसलर भी रखी जाती हैं आप चाहे तो उनसे मिलकर भी बच्चे के इन प्रश्नों का जवाब तलाश सकती हैं। इससे आपको अपने बच्चे को समझने में और मदद मिलेगी।

    पढ़ें: आखिर रात में ही ऐसा क्यों करते हैं बच्चे?

    पढ़ें: बेटी से कभी न करें ये बातें....