Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी से कभी न करें ये बातें....

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 10:33 AM (IST)

    क्या आप भी सारी बातें अपनी बेटी से डिस्कस करती हैं तो कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो बेटी से कहने से पहले थोड़ा सोच लें...

    माना कि आपकी बेटी से आपका व्यवहार दोस्ताना है और आप सारी बातें अपनी बेटी से डिस्कस कर लेती हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनकी चर्चा बेटियों से कभी भी नही करनी चाहिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों हुए एक शोध के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी कुछ वजन घटाये या बढ़ाये तो इसके लिये उसे कभी-भी सीधे रूप में न कहें। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटर के शोधकर्ता एरिन हिलार्ड के अनुसार पहले आप उस पर अमल करें तभी उसको भी ऐसा करने के लिये कहें। अर्थात अगर आपका खुद का वजन अधिक है तो पहले आप अपना वजन कम करने की कोशिश करें फिर बेटी को भी इसके लिये प्रेरित करें, नहीं तो इस बात का नेगेटिव असर उस पर पड़ेगा। शोध के अंतर्गत विशेषज्ञों ने कक्षा छ: से कक्षा आठ में पढऩे वाली लड़कियों से कुछ सवाल किए गए।

    अगर आप अपने पर बिना ध्यान दिए हुए ही बेटी को वजन कम करने या बढ़ाने के लिये कहती हैं तो हो सकता है कि इसके चलते उसमें खानपान से जुड़ी असामान्यताएं आ जाएं और वो आपकी बातों को नजरअंदाज कर दे।

    पढ़ें: क्या पढ़ाई में नही लगता आपके बच्चे का मन?

    पढ़ें: इसमें बच्चे की क्या गलती कसूरवार हैं आप