शिमला : पांच सौ का नोट देने पर होटल से निकाले पर्यटक
केंद्र सरकार की ओर से 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के निर्णय के बाद शिमला, धर्मशाला व मनाली घूमने आए पर्यटकों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शिमला [जेएनएन] : केंद्र सरकार की ओर से 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के निर्णय के बाद शिमला, धर्मशाला व मनाली घूमने आए पर्यटकों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक शिमला के कुछ एक होटलों से पर्यटको को 500 से नीचे के नोट न होने के कारण निकाल दिया गया। पर्यटक अपने साथ बड़े नोट लेकर चलते है और एटीएम से भी बड़ी रकम निकालने पर 500 व 1000 रुपये के नोट निकलते है। ऐसे में शिमला, मनाली व धर्मशाला सहित अन्य स्थानों में घूमने आए पर्यटको को मायूस होकर लौटना पड़ा।
पढ़ें: बड़े नोट बंद, हिमाचल में भ्ाी मची रही हाय तौबा
इस कारण रेलवे स्टेशन व आइएसबीटी बस अड्डे पर पर्यटको की भीड़ जमा हो गई। यहां पर भी नोट की परेशानी उनका पीछा नहीं छोड़ा। टिकट लेने के लिए भी जब पांच सौ के नोट काउंटर पर थमाया तो वहां से भी कोरा जवाब दे दिया कि खुले पैसे लाओ नहीं तो टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे स्टेशन पर तो कुछ ने पांच सौ का नोट देकर टिकट तो लिया लेकर बकाया नहीं लिया।
पढ़ें: लोग परेशान भी, फैसले का सम्मान भी
मध्यप्रदेश से यहां अाए अनिल मल्होत्रा ने बताया कि वह परिवार सहित शिमला घूमने के लिए आए हैं और सोलन में ठहरे हुए है आज वह शिमला के माल रोड पर घूमने आए थे। लक्कड़ बाजार जाने वाले मार्ग पर एक दुकान पर छोले भटूरे खाए और पैसे देने के लिए 500 रुपये का नोट दिया तो दुकानदार ने लेने से इन्कार कर दिया।
पढ़ें: मंत्रिमंडल की बैठक आज, खुल सकता है नौकरियों का पिटारा
यहां घूमने आई रिया ने बताया कि सोलन तक रेल का टिकट लिया है, पैसे खुले न होने के कारण टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी को 500 रुपये का नोट थमा दिया। टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने बकाया राशि को देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि उनके पास खुले पैसे नहीं है।
पढ़ें: बीबीएन में करोड़ों का व्यापार प्रभावित
गुजरात के विजय ने बताया कि वह करीब पांच दिन के लिए शिमला घूमने आए थे और शिमला के राम बाजार में स्थित निजी होटल मे कमरा बुक करवाया था। पिछले कल होटल मैनेजर ने किराया मांगा और 500 रुपये से कम का नोट देने को कह गया। अन्यथा उसे कमरा छोड़ने के लिए कह दिया गया। वहीं मनोज ने बताया कि परिवार वालों के साथ दो दिन के लिए शिमला घूमने आया था, लेकिन 500 रुपये व 1000 रुपये नोट थे और एक एटीएम भी नहीं चल रहे थे। अब खुले न होने के कारण वापस घर जा रहे है।
देखें तस्वीरें : बड़े नोट बंद, हिमाचल में भी हाय तौबा
गुजरात से ही घूमने आए साजिद ने बताया कि पांच सौ से कम के नोट न होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। कोई दुकानदार 500 व नोट नहीं ले रहा था , इसलिए खाना भी नहीं खा पा रहे है। अब वापस जाने का मन बना लिया है, लेकिन दिक्कत तो रास्ते मे भी रहेगी। कैसे खाएंगे और क्या खाएंगे। मुंबई के ही एजाज शेख ने बताया कि परिवार के साथ शिमला घूमने आए थे, पिछले कल ही यहां पर खरीदारी के लिए पचास हजार रुपये निकाले थे, लेकिन कुछ भी नहीं खरीद पाए। इतना ही छोटे बेटे इब्राहिम को भी पहले से पड़े चिप्स खिलाकर उसका पेट भरना पड़ा। उनकी पत्नी शिवा शेख, बेटी अलीना शेख भी मायूस होकर वासप लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।