Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग परेशान भी, फैसले का सम्मान भी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 11:00 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट उपयोग से क्या हटाए, पर्यटन राज्य में संकट गहरा गया। लेकिन सब परेशानियों के बीच लोग प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को खूब सराह रहे हैं।

    शिमला [जेएनएन] : केंद्र सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट उपयोग से क्या हटाए, पर्यटन राज्य में संकट गहरा गया। होटल व्यवसायियों ने पर्यटको को बाहर का रास्ता दिखा दिया। शिमला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कई जगह लोगों ने पांच सौ के नोट को 400 रुपये लेकर बदला, लेकिन इन सब परेशानियों के बीच लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को खूब सराहा। मुख्यमंत्री वीरभद्र से लेकर सभी राजनेताओ ने इस फैसले की प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बड़े नोट बंद, हिमाचल में भ्ाी मची रही हाय तौबा

    प्रदेश के पेट्रोल पंपो पर आवश्यकता के अनुसार तेल नहीं मिला। अधिकतर पेट्रोल पंपो पर 500 या एक हजार से कम तेल डालने से इन्कार किया गया। दवा विक्रेताओं ने भी ऐसे नोट लेने से इन्कार कर दिया। रामपुर में बीमार बच्चे के इलाज करवाने के लिए एक पिता की लाचारी और मायूसी साफ-साफ देखी गई। 500 का नोट लेकर गुड्डू राम दवा के लिए भटकता रहा।

    पढ़ें: वीरभद्र व शांता ने सराहा मोदी का निर्णय

    बैंक व एटीएम बंद होने से पर्यटको की जेबों में जितने भी नोट थे, वह कोई लेने को तैयार नहीं था। बच्चों के साथ घर से निकले मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई से आए पर्यटको को खाना नसीब नहीं हुआ। सभी जिलो में पर्यटक परेशान रहे। हालात ऐसे थे कि पयर्टक होटलों से बाहर निकाले गए।

    छोटे नोट जेब में नहीं होने के कारण ढाबों पर खाना नसीब नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन पर टिकट लेना मुश्किल हुआ। लोगों को पेश आई समस्याओं को देखते हुए सरकार ने वीरवार से पेट्रोल पंपो, बैको, दवा विक्रेताओं, बस अडडो व रेलवे स्टेशनो पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है।

    पढ़ें: नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट

    पेट्रोल पंप चलाने वाले भय का माहौल न बनाएं। आज से बैकों में जरूरत के हिसाब से नई करंसी उपलब्ध होगी। सामान्य हालात होने में कुछ दिन लग सकते है - डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित।

    देशभर में बैंको के बाहर लगी लंबी लाइन, देखें तस्वीरें

    यदि कोई पेट्रोल पंप पर 500 रुपये लेने से इन्कार करता है तो उसकी शिकायत करे। प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगी। प्रदेश मे सैर सपाटा करने के लिए आए पर्यटको से होटल प्रबंधक पैसा ले सकते है और बैको मे पैसा जमा हो सकता है। करंसी को लेकर जिम्मेदार संस्थाओ को लोगो को सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए। -वीसी फारका, मुख्य सचिव।

    देखें तस्वीरें : बड़े नोट बंद, हिमाचल में भी हाय तौबा