Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर चोरी मामला: प्रिंसिपल सहित चार सस्पेंड

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 11:12 AM (IST)

    किन्नौर जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचार में 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र चोरी होने के मामले में प्रधानाचार्य सहित चार कर्मचारियों पर गाज गिरी है।

    पेपर चोरी मामला: प्रिंसिपल सहित चार सस्पेंड

    भावानगर [रमन शर्मा]: किन्नौर जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचार में 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र चोरी होने के मामले में प्रधानाचार्य सहित चार कर्मचारियों पर गाज गिरी है। किन्नौर के डीसी एनके लट्ठ ने कड़ा सज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान दास, सुपर‍िटेंडेंट सतीश कुमार, डिप्टी सुपर‍िटेंडेंट रुचा ललित व चौकीदार रतन दास को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: न‍िचार से चोरी हो गए 12वीं के भौतिक विज्ञान व आईटी के पेपर, बोर्ड ने रद की परीक्षा

    रविवार रात सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचार में 12वीं कक्षा के फिजिक्स और आइटी विषय के प्रश्नपत्र चोरी हो गए थे। इस बाबत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पुलिस थाना भावानगर में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस शक के आधार पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचार के 12वीं कक्षा के चार विद्यार्थियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन चार विद्यार्थियों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है, उनका हाथ इसमें था या नहीं। इसके अलावा मंगलवार को पुलिस ने निचार स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से भी इस मामले मे पूछताछ की।

    यह भी पढ़ें: ह‍िमाचल श‍ि‍क्षा बोर्ड का हाल, हाईटेक युग में भी हवा में सूचनाएं

    रविवार को निचार स्कूल का डीसी किन्नौर एनके लट्ठ, डीपीओ एसएसए एलआर नेगी, एसडीएम सुरेंद्र मोहन, एसपी किन्नौर रोहित मालपानी सहित अन्य अधिकारियों ने दौरा किया था। डीसी किन्नौर ने प्रधानाचार्य समेत चार को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि इस मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रो में नकल रोकने के लिए और कड़े प्रबंध किए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री ने दिए स्टाफ पर कार्रवाई के आदेश

    शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सदन को अवगत करवाया कि निदेशक उच्च शिक्षा को आदेश दिए है कि दोषी पाए जाने वाले स्कूल स्टाफ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से भी उपसचिव संचालन के स्तर पर आंतरिक जांच आदेशित की जा चुकी है और इसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, भौतिक विज्ञान की परीक्षाएं रद कर दी गई है और परीक्षा की अगली तिथि शीघ्र निर्धारित कर अधिसूचित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: धूमल बोले, कर्ज लेकर घी पी रही प्रदेश सरकार

    बोर्ड द्वारा परीक्षा संचालन से संबंधी प्रणाली के तहत जारी किए गए अनुदेशो में यह प्रावधान है कि प्रश्नपत्रों को स्कूल के प्रधानाचार्य के कक्ष में उनकी सुपुर्दगी में डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाए। यही प्रणाली बोर्ड में पिछले कई वर्षो से चली आ रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार से प्रश्नपत्र चोरी होने के मामले की जानकारी विधानसभा में जानकारी दी। उनका कहना था कि 13 मार्च को प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार ने ईमेल से सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड को सूचित किया गया कि 12 मार्च की रात को प्रधानाचार्य के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर जमा दो के फिजिक्स 60 व आइटी विषय के 60 प्रश्नपत्रो के पैकेट चोरी हो गए है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्रधानाचार्य ने पुलिस पोस्ट निचार के प्रभारी को 13 मार्च को दी और बताया गया कि कमरे से फिजिक्स की 52 व दसवीं के गणित विषय की 44 उत्तर पुस्तिकाएं भी ट्रक तोड़ कर चोरी की गई पाई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने 14 मार्च को प्रदेशभर के सभी 1846 केंद्रो में परीक्षा रद कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: वीरभद्र बोले, धूमल गपौड़शंख और सारे एमएलए नारद मुनी

    29 व 30 को दोबारा करवाई जा सकती है परीक्षाएं

    धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि निचार स्कूल में प्रश्नपत्र चोरी होने के कारण फिजिक्स व कंप्यूटर साइंस के पेपर रद कर दिए गए है। पुन: तिथियां घोषित कर प्रश्नपत्र छपवाएं जाएंगे और परीक्षा केद्रो में भेजकर परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। परीक्षाएं इसी माह करवाने पर विचार हो रहा है। 29 व 30 मार्च तक परीक्षाएं दोबारा करवाई जा सकती है क्योकि परीक्षाएं समाप्त होने के बाद दोबारा परीक्षा केद्र स्थापित करना मुश्किल हो जाएगा।

    ह‍िमाचल प्रदेश की अन्‍य खबरों के ल‍िए यहां क्‍लिक करें: