Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न‍िचार से चोरी हो गए 12वीं के भौतिक विज्ञान व आईटी के पेपर, बोर्ड ने रद की परीक्षा

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Tue, 14 Mar 2017 10:30 AM (IST)

    ह‍िमाचल प्रदेश स्‍कूल श‍िक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान व आईटी विषय के पेपर चोरी होने के मामले में बोर्ड ने फैसला लेते हुए दोनों ही परीक्षाओं को रद कर दिया है।

    न‍िचार से चोरी हो गए 12वीं के भौतिक विज्ञान व आईटी के पेपर, बोर्ड ने रद की परीक्षा

    जेएनएन, धर्मशाला: ह‍िमाचल प्रदेश स्‍कूल श‍िक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान व आईटी विषय के पेपर चोरी होने के मामले में बोर्ड ने फैसला लेते हुए दोनों ही परीक्षाओं को रद कर दिया है। परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। वहीं बोर्ड ने किन्नौर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार से जमा दो फिजिक्स व आईटी के पेपर चोरी होने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। बोर्ड स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार व निदेशक को पत्र लिखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ह‍िमाचल श‍ि‍क्षा बोर्ड का हाल, हाईटेक युग में भी हवा में सूचनाएं

    बता दें कि फिजिक्स जमा दो का पेपर 14 मार्च यानि आज होना था और आईटी का पेपर 21 मार्च को था। इससे पहले ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार से फिजिक्स व आईटी के पेपर चोरी हो गए। पेपर चोरी होने की शिकायत आज भावानगर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं बोर्ड ने भी पेपर चोरी होने के मामले में तुरंत फैसला लेते हुए 14 मार्च को होने वाली फिजिक्स की परीक्षा व 21 मार्च को होने वाली आईटी की परीक्षा को रद करने का फैसला लिया है। बोर्ड का मानना है कि पेपर चोरी होने के इस मामले को पेपर लीक होना माना जाएगा। इसके चलते यह फैसला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: ह‍िमाचल में अब दो राजधान‍ियां, कैबिनेट की मुहर