शांता धूमल की सराहना, वीरभद्र पर निशाना
हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा।
मंडी [वेब डेस्क] : हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि हिमाचल का विकास भाजपा सरकार के समय में ही हुआ है। उन्होंने भाजपा के पहले मुख्यमंत्री रहे शांता कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि शांता कुमार को आज भी प्रदेश के लोग पानी वाला मुख्यमंत्री के नाम से जानते है।
पढ़ें: वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का वादा निभाया : मोदी
वहीं, भाजपा के दूसरे सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल को भी यहां की जनता ग्रामीण सड़कों वाले सीएम के रूप में जानते हैं। उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम लिए बिना कहा कि एक अब भी मुख्यमंत्री है जिन्हें लोग किस नाम से जानते है, ये जनता को बताने की जरूरत नहीं हैं।
पढ़ें: छह साल में मंडी में मोदी की तीसरी रैली
मंडी में आई सेपू बड़ी और कुल्लू दशहरे की याद
पीएम को मंडी में जनसभा के दौरान सेपू बड़ी और कुल्लू दशहरे की भी याद आई। उन्होंने कहा कि सेपू बड़ी का स्वाद वह अब भी नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरे में भाग लेने के लिए देश के कई लोग इच्छा रखते है। उन्होंने कहा कि वह काशी से सांसद है और आज उन्हें छोटी काशी यानी मंडी में भी नमन करने का सौभाग्य मिला है।
पढ़ें: रैली मेरे खिलाफ, फिर मैं क्यों जाऊं : वीरभद्र
हिमाचल के लिए नहीं की कोई बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के दौरान प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें थी कि पीएम प्रदेश को कोई बड़ी सौगात देंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पीएम ने केवल प्रदेश से जुड़ी अपनी कुछ यादें और केंद्र सरकार की योजनाओं व हिमाचल को दिए गए लाभों का ही जिक्र किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।