Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली मेरे खिलाफ, फिर मैं क्यों जाऊं : वीरभद्र

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 01:22 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मंडी : मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह ने कहा है कि उनके खिलाफ रैली हो रही है, तो फिर वह उस

    जागरण संवाददाता, मंडी : मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह ने कहा है कि उनके खिलाफ रैली हो रही है, तो फिर वह उसमें क्यों भाग लेंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी आने पर सरकार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से प्रधानमंत्री को स्मरण पत्र भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार देर सायं कुल्लू से मंडी पहुंचे वीरभद्र ¨सह ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश दौरे के लिए पडड्ल मैदान मंडी में किए गए सुरक्षा व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल ¨सह ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

    वीरभद्र ¨सह ने रैली स्थल का भी दौरा किया, जहां से प्रधानमंत्री तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदेश के विकास के उद्देश्य से दिए गए धन का सही प्रकार से उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव बारे पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर करवाए जाएंगे और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner