Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का वादा न‍िभाया : पीएम मोदी

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 03:35 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी में आज 1732 मेगावाट क्षमता की तीन पनविद्युत पर‍ियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की।

    Hero Image

    मंडी [वेब डेस्क] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व सैनिकों को केवल वादे ही मिलते थे। लेकिन हमने इस वादे को पूरा करके दिखाया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हिमाचल देव भूमि भी है और वीर भूमि भी है। शायद ही कोई परिवार ऐसा होगा, जिसका लाल सीमा पर मां भारती की सेवा के लिए तैनात न हो। ऐसी वीरभूमि को उनको नमन करने का फिर सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के हमलों की तुलना इस्राइली तर्ज के अभियानों से की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सेना के लक्षित हमलों की तुलना इस्राइली तर्ज के अभियानों से करते हुए कहा कि भारतीय जवानों ने दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा, इन दिनों देशभर में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा की जा रही है । पूर्व में हम सुना करते थे कि इस्राइल ने यह किया है। अब सभी ने देखा है कि भारतीय सेना किसी से भी कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन बड़ी पनविद्युत परियोजनाएं

    उन्होंने कहा कि वीरो की भूमि यह हिमाचल आन बान शान के साथ सिर ऊंचा खड़ा करके देश में आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि काशी से लोकसभा का सांसद हुआ। काशी के लोकसभा के सांसद को छोटी काशी यानी मंडी में सिर झुकाने का अवसर मिला यह एक सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मन में संकोच हो रहा था कि हिमाचल के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन मैंने यहां आने में देर कर दी। यहां के लोग थोडे नाराज होंगे। लेकिन यहां के लोगों का दिल हिमालय जैसा बड़ा है। यहां भीड़ देखकर लोगों को उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि पल भर में जैसे बर्फ पिघल गई हो और सभी गिले शिकवे भूल गए। इसके लिए मैं यहां के लोगों को लिए नमन करता हूं। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा। पीएम के इस दाैरे से प्रदेश के लोगों को खासा उत्साह था। लेकिन मोदी ने प्रदेश के लिए ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं की।

    पढ़ें: छह साल में मंडी में मोदी की तीसरी रैली

    इससे पहले मंडी पहुंचने पर मोदी का स्वागत किया गया। उन्होंने यहां 1732 मेगावाट क्षमता के तीन पनविद्युत परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। इनमें एनटीपीसी के 800 मेगावाट के कोल डैम, एनएचपीसी की 520 मेगावाट के पार्वती तृतीय व एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट क्षमता के रामपुर पनविद्युत प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

    पढ़ें: मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन बड़ी पनविद्युत परियोजनाएं

    इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं खान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: