Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मण‍िमहेश यात्रा पर एनअारआइ मह‍िला ने घेरे कौल स‍िंह

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 04:46 PM (IST)

    मण‍िमहेश यात्रा पर श्रद्धालुओं को होने वाली असुव‍िधाओं को लेकर आज चंबा में एक एनआरआइ मह‍िला ने प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को जमकर घेरा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंबा [जेएनएन] : उतर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की एक महिला ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर को बुरी तरह से घेरा। इस महिला ने मंत्री के समक्ष साफ कहा कि इस यात्रा में सरकार की तरफ से कोई सुविधाएं तक नहीं है, जो होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : मणिमहेश में जम्मू व हरियाणा के तीन श्रद्धालुओं की मौत

    आज सुबह कौल सिंह ठाकुर पत्रकारों से बातचीत कर होटल ईरावती में ब्रेकफास्ट ही कर रहे थे कि वहां पहले से मौजूद अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की मीनू शर्मा ने मणिमहेश यात्रा बाबत एक-एक कर सवाल उठाने शुरू कर दिए। महिला का कहना था कि मणिमहेश यात्रा को उतर भारत की प्रसिद्ध यात्रा कहा जाता है पर यहां अमरनाथ यात्रा जैसी कोई भी व्यवस्था नहीं है।

    पढ़ें : मणिमहेश जा रहे जम्मू के एक श्रद्धालु की मौत, बिहार का एक श्रद्धालु लापता

    यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए न ही तो वहां आक्सीजन के सिलेंडर की व्यवस्था है और न अन्य सुविधाएं हैं। साथ ही उनका कहना था कि कीचड़ इतना है कि चलना तक मुश्किल है। महिला ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि आपके पास प्रशासन है, प्रशासन से आप हर काम ले सकते है। मगर यहा तो प्रशासन भी कुछ नहीं कर रहा है।

    पढ़ें :यहां से दिखता है कैलाश पर्वत

    इस पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह का यही जबाव था कि यात्रा में हजारों लोग जाते हैं, एक-एक के लिए व्यवस्था करना नामुकिन है। उक्त भारतीय मूल की अमेरिका में रहने वाली यह महिला हाल ही में मणिमहेश की यात्रा पर होकर आई है। उन्होंने स्वयं जिन-जिन दिक्कतों का सामना किया वह सब बातें सरकार तक पहुंचाना चाहती थी। उन्हें जब इस बात का पता चला कि कौल सिंह चंबा आए हैं तो वह उनसे बात करने पहुंच गई। अधिकारियों के सामने कौल सिंह ने हालांकि अपने को कुछ पल के लिए असहज महसूस किया। लेकिन इस दौरान उक्त महिला ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: