Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिमहेश में जन्‍माष्‍टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों ने क‍िया स्‍नान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 05:03 PM (IST)

    ह‍िमाचल की मण‍िमहेश यात्रा का पहला स्‍नान आज हुआ। जन्‍माष्‍टमी के मौके पर हुए इस स्‍नान (छोटा न्‍हौण) में हजारों श्रद्धालुओं ने मण‍िमहेश की डल झील में ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंबा [वेब डेस्क] : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में मणिमहेश झील मे जन्माष्टमी पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाई। आज इस यात्रा का पहला पवित्र स्नान था। इसके लिए 50 हजार के करीब श्रद्धालु पिछले कल ही मणिमहेश के लिए रवाना हो गए थे। जिला प्रशासन के अनुसार आज सायं पांच बजे तक ही 60 हजार श्रद्धालु झील में स्नान कर चुके थे। जबकि स्नान का सिलसिला अब भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज शाम आठ बजे तक चलने वाले इस स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। मणिमहेश की यात्रा के लिए एक माह से श्रद्धालुअों की अावाजाही शुरू हो गई थी। लेकिन आज से मणिमहेश यात्रा का अाधारिक रूप से आगाज हो गया। यह यात्रा 9 सितंबर तक चलेगी।

    पढ़ें: यहां से दिखता है कैलाश पर्वत

    आज होने वाले स्नान को छोटा न्हौण भी कहा जाता है। जबकि बड़ा न्हौण या मुख्य स्नान 9 सितंबर को राधाष्टमी के दिन होगा। मणिमहेश यात्रा दो चरणो छोटे व बड़े न्हौण के रूप मे पूर्ण होती है। छोटा न्हौण जन्माष्टमी तथा बड़ा न्हौण नौ सितंबर को राधा अष्टमी के दिन होता है।

    इस बार मौसम की बेरुखी के बावजूद शिव भक्तों के उत्साह में कोई कमी नही दिखी रही और वे बेपरवाह होकर शिव के जयकारे लगाते हुए यात्रा जारी रखे है।

    पढ़ें : टैक्सी चालक हड़ताल पर श्रद्धालु सड़क पर

    एडीएम भरमौर विनय धीमान के मुताबिक श्रद्धालुओ की आवाजाही लगातार बनी हुई है और उन्हें हर मुमकिन सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। अभी तक करीब 60 हजार लोग स्नान कर चुके है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: