Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्सी चालक हड़ताल पर श्रद्धालु सड़क पर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 01:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, भरमौर : उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बुधवार को टैक्सी चालक संघ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, भरमौर : उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बुधवार को टैक्सी चालक संघ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर हड़ताल की। टैक्सी चालकों को पीटने के विरोध में यूनियन सड़क पर उतर आई। यूनियन ने सुबह से दोपहर एक बजे तक हड़ताल जारी रही। टैक्सी चालक व ऑपरेटर संघ के सदस्य कुलदीप कुमार, पुरुषोतम कुमार, संजय कुमार, बाबू राम व अन्य ने कहा कि मंगलवार रात को पुलिस ने पुराना बस अड्डा के पास बिना कारण तीन टैक्सी चालकों को पीट दिया। उन्होंने कहा कि यह सब पुलिस थाना प्रभारी के इशारे पर किया गया। भरमौर पुलिस थाना प्रभारी अकसर स्थानीय टैक्सी चालकों व मालवाहक वाहनों का बार-बार चालान काट रहे हैं। भरमौर में न तो टैक्सी पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है और न ही प्रशासन व पुलिस ने कोई विशेष स्थान चिह्नित किया है। इसके बावजूद टैक्सी चालक यात्रा के दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस का रवैया स्थानीय लोगों व टैक्सी चालकों के खिलाफ है। उन्होंने इस मामले में अतिरिक्त जिला दंडाधाकारी विनय धीमान को एक ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस थाना प्रभारी भरमौर का तबादला करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हड़ताल के कारण हजारों मणिमहेश यात्रियों को भरमौर से हड़सर व भरमाणी के लिए यात्रा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह महज उनकी सांकेतिक हड़ताल थी। यदि प्रशासन व पुलिस ने चालक संघ का सहयोग न किया तो टैक्सी चालक धरने पर बैठ जाएंगे। यदि यात्रा के दौरान टैक्सी चालक धरने पर बैठते हैं, तो भरमाणी व हड़सर के लिए जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक मुश्किल का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भरमौर से भरमाणी जैसे जोखिमपूर्ण मार्ग पर मात्र स्थानीय टैक्सी चालक ही वाहन ले जाते हैं।

    उधर, एडीएम भरमौर विनय धीमान ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंबा को जानकारी दी गई है। वहीं, मुख्यालय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उनसे सहयोग की मांग की गई है।