Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM मनोहर लाल ने कोरोना पर दिए बड़े कदम के संकेत, कहा- हरियाणा में 31 मार्च तक हालात देख करेंगे फैसला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 07:55 PM (IST)

    हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अभी वह कोरोना के मामलों का अध्ययन कर रहे हैं। 31 मार्च के बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। सीएम ने आज राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

    Hero Image
    हरियाणा के सीए्म मनोहर लाल की फाइल फोटो।

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कहना है कि अभी वह कोविड के बढ़ते मामलों के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं। 31 मार्च तक अध्ययन केे बाद हरियाणा सरकार कोरोना के मामलों को रोकने के लिए कोई कदम उठा सकती है। सीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाएगा कि जान है तो जहान है। बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन किए कोरोना पर प्रहार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि होली का कार्यक्रम है और नवरात्र भी आ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों में ज्यादा गैदरिंग न करें। शारीरिक दूरी का पालन करें व मास्क पहनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू या लाकडाउन लगाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 31 मार्च तक निगरानी रखेंगे और उसके बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। सीएम मनोहर लाल राज्य में 1411 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हरियाणा के बजट में विभिन्न वर्गों के लिए कई तरह की सौगात दे चुके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को 1411 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। चंडीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम ने सभी जिलों में विभिन्न विभागों की 163 परियोजनाओं की सौगात दी।

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुबह 11 बजे हरियाणा निवास में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न स्थानों पर कुल 897 करोड़ रुपये की लागत की 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी तरह विभिन्न जिलों में कुल 472 करोड़ रुपये की 79 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण ने अपने-अपने जिलों में परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: पंजाब में एक दिन ही दिन में सर्वाधिक 39 मौतें, 12 जिलों में बने 70 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

    इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक की राह पर वह प्रदेश का विकास कर रहे हैं। अंत्योदय की भावना से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकारों की तरह प्रदेश को वर्ग और जिलों में नहीं बांटा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के MLA कुंडू व छौक्कर के यहां छापों से खुला अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में हो रहा घोटाला

    अन्त्योदय योजना व परिवार पहचान पत्र योजना पर सीएम ने कहा कि अब तक 60 लाख परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। यह एक वॉलंटरी कार्यक्रम है। अभी सिर्फ 10% परिवार बचे हैं। सीएम नेे कहा कि सबसे कम आय वाले छह लाख परिवारोंं की पहचान की जाएगी। इसके बाद इनमें से एक लाख परिवारों को छांटा जाएगा, जिनकी आय सबसे कम है। ऐसे परिवारों को विभिन्न विभागों द्वारा जो रोजगार दिया जा सकता है उसकी योजना बन गई है।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी.... पंजाब पुलिस में होगी 10 हजार कर्मचारियों की भर्ती, महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे 33 फीसद पद