Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: पंजाब में एक दिन ही दिन में सर्वाधिक 39 मौतें, 12 जिलों में बने 70 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 08:54 PM (IST)

    पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 39 लोगों ने दम तोड़ दिया और 2587 नए मामले सामने आए हैैं। 24 घंटे के दौरान जालंधर में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई।

    Hero Image
    पंजाब में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान इस साल एक दिन में जहां सर्वाधिक लोगों की मौत हुई, वहीं नए संक्रमित मामलों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा रहा। शनिवार को 39 लोगों ने दम तोड़ दिया और 2587 नए मामले सामने आए हैैं। 24 घंटे के दौरान जालंधर में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई तो सर्वाधिक 390 संक्रमित भी सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2500 हो गई है जो पंजाब के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना से कुल 6280 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 1011 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण बढ़ता देख पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में चयनित (टाली जा सकने वाली) सर्जरी (आपरेशन) पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल के अनुसार यह फैसला अस्पतालों में जगह की कमी को देखते हुए लिया गया है। इसे लेकर सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैैं।

    तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर किसान आंदोलन का हिस्सा रहे भाकियू (उगराहां) के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वह 12 मार्च को दिल्ली से लौटे थे और इसी दिन उन्होंने गुरदासपुर में किसान रैली की। इसके बाद 14 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह सुनाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। 17 मार्च को बठिंडा के निवारण अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया और शनिवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    यह भी पढ़ें: पति लंदन तो पत्नी अमेरिका में, गुरुग्राम के दंपती को चाहिए मैरिज सर्टिफिकेट, हाई कोर्ट से मिली अनुमति

     तीन जिलों में 300 से ज्यादा केस

    सेहत विभाग के अनुसार 24 घंटे में जालंधर में 390, मोहाली में 385, लुधियाना में 329, पटियाला में 256, होशियारपुर में 238, कपूरथला में 182, नवांशहर में 129 और गुरदासपुर में 127 नए मामले सामने आए हैैं।

    यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार के कोरोना पर बड़े फैसले; कई पाबंदी लगाई, शादियों पर भी असर, शैक्षणिक संस्थाएं बंद

    दोआबा में मृतकों की संख्या ज्यादा

    शनिवार को दोआबा में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हुई। जालंधर के 12, होशियारपुर के चार और कपूरथला में दो लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। वहीं माझा में अमृतसर के चार, गुरदासपुर के तीन व तरनतारन के दो मरीजों की मौत हुई तो मालवा में पटियाला के तीन, संगरूर, बरनाला, लुधियाना व मोगा के दो-दो और फाजिल्का के एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट में री-एंट्री पर नवजोत सिंह सिद्धू का शायराना अंदाज में खुलासा, ट्वीट कर कही बड़ी बात

    दो जिलों में सक्रिय मामले 2000 से ज्यादा

    राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16988 हो गई है। जालंधर में 2500, मोहाली में 2115 सक्रिय मामले हैैं। इसके अलावा पटियाला में यह आंकड़ा 1812, होशियारपुर में 1768, लुधियाना में 1765, अमृतसर में 1472, नवांशहर में 1044, कपूरथला में 1033 और गुरदासपुर में 758 पहुंच गया है। 12 जिलों में चार कंटेनमेंट और 70 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैैं।

    यह भी पढ़ें: पहली पत्नी से दो बच्चे हैं तो दूसरी पत्नी को Maternity Leave का अधिकार नहीं, चंडीगढ़ की महिला की याचिका पर हाई कोर्ट का फैसला