युवती को अगवा कर पिलाई शराब, रेप के बाद लूटी कार
पंचकूला में प्रमुख मार्केट से एक युवती के अपहरण अौर दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति ने कार में बैठी युवती को अगवा कर शराब पिलाकर रेप किया। वह कार लेकर फरार हो गया।
जेएनएन, पंचकूला। यहां एक युवक ने एक युवती को रात आठ बजे शहर के एक चहल-पहल वाले मार्केट से एक युवती को उसकी कार समेत अगवा कर ले गया। वह उसे एक सुनसान जगह पर लग गया ओर जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने युवती को एक ऑटो में बिठाकर दिया और ऑटो वाले को 150 रुपये देकर उसे जीरकपुर छोड़ देने को कहा। इसके साथ ही युवती का मोबाइल लेकर उसकी कार लेकर फरार हो गया।
युवती सेक्टर-20 में रात आठ बजे अपने दोस्त के साथ खरीदारी करने गई थी। जीरकुपर के पीर मुछल्ला में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-20 के पतंजलि मेगा स्टोर में अपने साथ में इंजीनियरिंग कर रहे दोस्त के साथ खरीदारी के लिए गई थी। उसका दोस्त स्टोर के अंदर चला गया और वह कार में ही बैठी थी।
यह भी पढ़ें: दवा लेने गई युवती को अगवा कर डेरे में करते रहे सामूहिक दुष्कर्म
युवती ने बताया कि सामान खरीदने के बाद उनको चंडीगढ़ में अपने दोस्त की पार्टी में जाना था, जिसकी नौकरी लगी थी। युवती कार में बैठकर स्टोर में गए दोस्त के लौटने का इंतजार कर रही थी कि इसी दौरान करीब 35-36 साल काएक व्यक्ति आया और उसने कार का शीशा नीचे करवाकर उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद वह कार का गेअ खोलकर चालक सीट पर बैठ गया।
युवती ने बताया कि उसने शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी और कार स्टार्ट कर सेक्टर-25 की ओर ले गया। इसके बाद वह उसे सेक्टर-26 एवं 28 की सुनसान सड़कों पर घुमाता रहा। इस दौरान युवती के दोस्त का सामान खरीदने के बाद फोन आया, तो आरोपी ने युवती को डराते हुए कुछ भी बहाना बनाने को कहा। युवती ने अपने दोस्त से कहा कि उसकी आंटी बीमार हो गई है और उसे इमरजेंसी में जाना पड़ा है।
यह भी पढें: नोटबंदी में हरियाणा में सफेदपाेशों ने किया 1000 करोड़ का हवाला कारोबार
युवती ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसके कपड़े उतरवाकर उसे कार की डिग्गी में डाल दिया। बाद में रास्ते में आते ठेके से शराब खरीदी और उसके बाद किसी सुनसान जगह पर जाकर उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती नहीं जानती, कहां हुई वारदात, मोबाइल भी छीना
युवती को पता नहीं कि उसके साथ सब कहां पर हुआ। बाद में आरोपी ने एक ऑटो चालक को रुकवा उसे जीरकपुर छोड़ने के लिए भेज दिया। आरोपी युवती की कार, मोबाइल एवं अन्य सामान भी लेकर फरार हो गया। युवती को ऑटो चालक ने छोड़ा, तो उसने अपने दोस्त को फोन कर आपबीती सुनाई। इसके बाद रात लगभग डेढ़ बजे दोनों सेक्टर-20 पुलिस थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जुटाए साक्ष्य
बुधवार को पुलिस ने सेक्टर-20 में मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके अलावा जहां पर भी फोन कॉल्स की लोकेशन आई, वहां पर भी जांच की गई। पूरा दिन एसीपी दिलीप कुमार एवं महिला पुलिस थाना प्रभारी मंजीत कौर जगह-जगह जांच एवं पूछताछ करते रहे। मेगा स्टोर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।
एसीपी बोले : कई टीमें कर रही मामले की जांच
एसीपी दिलीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयानों पर अपहरण, दुष्कर्म और लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें जांच कर रही है। महिला थाना प्रभारी मंजीत कौर ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।