कंप्यूटर शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, नौकरी वापस मांगी
नौकरी से हटाए जाने को लेकर कंप्यूटर टीचर्स में गहरा रोष है। बुधवार को प्रदेशभर के टीचर्स ने पंचकूला में जोरदार प्रदर्शन कर नौकरी बहाल करने की मांग की।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा के लिए लगाए गए 2600 कंप्यूटर शिक्षकों में नौकरी से हटाए जाने से गहरा रोष है। इसके चलते प्रदेशभर के टीचर्स ने बुधवार को यहां विशाल रोष रैली निकाली। बता दें कि सरकार 31 मई को इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर हटाने के आदेश जारी कर चुकी है।
भर्ती प्रक्रिया फंसी, बच्चों के भविष्य पर तलवार
सरकार ने पहले से कार्य कर रहे शिक्षकों को हटाकर 3336 पदों हेतु नई भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मगर हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगाते हुए सरकार से जवाब तलब कर रिकार्ड मांगा है। ऐसे में ना तो सरकार ने पूर्व कार्यरत शिक्षकों के अनुबंध को बढ़ाया और ना ही नई भर्ती पूरी होने की संभावना। वहीं, दूसरी ओर आने वाले समय में स्कूली बच्चे भी कंप्यूटर से दूर रहेंगे।
पढ़ें : जाट आंदोलन : एडीजीपी ने कहा, हिंसा के दोषियों की हर हाल में होगी गिरफ्तारी
सरकार कर रही असफल प्रयास : धीमान
कंप्यूटर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि सरकार अनुबंध के आधार पर कार्यरत शिक्षकों को हटाकर फिर से अनुबंध पर आधारित भर्ती करने का असफल प्रयास कर रही है। नई भर्ती को टीचर्स द्वारा पहले ही न्यायालय में चुनौती दी चुकी है।
'सरकार मान जाती है, अधिकारी इनकार कर देते हैं '
बलराम धीमान का कहना है जब तक न्यायालय से फैसला नहीं आ जाता तब तक पूर्व कार्यरत टीचर्स के अनुबंध को बढ़ाकर सरकार काम चला सकती है। इस मांग को लेकर संघ कई बार सरकार और अधिकारियों से बातचीत भी कर चुका है। जहां सरकार अनुबंध बढ़ाने की बात कर रही है, वहींं विभाग के अधिकारी इनकार कर रहे हैं। जिससे शिक्षकों में गहरा रोष है।
पढ़ें : विरोध के बीच निजी कंपनी को सौंपा बिजली सप्लाई का काम
शिक्षा सदन के बाहर रोष प्रदर्शन
बुधवार को पूरे प्रदेश के टीचर्स ने पंचकूला में विशाल रोष रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। शिक्षकों ने शिक्षा सदन सेक्टर-5 के बाहर जमकर नारेबाजी की और नौकरी बहाली की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।