Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध के बीच निजी कंपनी को सौंपा बिजली सप्लाई का जिम्‍मा

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 02:02 PM (IST)

    कर्मचारियों के विरोध के बीच शहरों की बिजली सप्लाई निजी कंपनी को सौंप दी गई है। हिसार और गुड़गांव में अब निजी कंपनी काम देख रही है।

    Hero Image

    हिसार, [ अमित धवन]। अब शहरों की बिजली सप्लाई निजी कंपनियां संभालेंगी। इसके लिए कंपनी को ऑर्डर जारी हो गए हैंं। हिसार और गुडग़ांव में कंपनी ने काम संभाल भी लिया है। दूसरी तरफ कर्मचारियों ने प्रदेश में 23 सब डिवीजन को निजी हाथों में देने के खिलाफ हड़ताल का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हिसार शहर के दो सब डिवीजन, गुडग़ांव के पांच और फरीदाबाद सहित प्रदेश के 23 सब डिवीजन को निजी कंपनियों को देने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में निगम ने हिसार शहर के दोनों डिवीजन सहित गुडग़ांव के दो सब डिवीजन को कंपनी को सौंप दिया है।

    पढ़ें : अब, दिल्ली का रुख करेगी सामूहिक दुष्कर्म की शिकार इंजीनियरिंग की छात्रा

    गुडग़ांव के तीन सब डिवीजन में वह अभी काम शुरू करेंगी। इसके अलावा फरीदाबाद में भी वर्क आर्डर दे दिया गया है। निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी पिछले काफी समय से धरने प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे है। वहीं 29 और 30 जून को हड़ताल का भी एलान किया है।

    हिसार में लगाने है 116 कर्मचारी

    शहर में बिजली सप्लाई को ठीक करने के साथ उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने के लिए 116 कर्मचारी लगाए जाएंगे। अभी तक करीब 25 कर्मचारी लगाए जा चुके है। हिसार में मैसर्ज जीवी इलेक्ट्रिकल कंपनी ने काम संभाला है। कर्मचारियों ने काम करना भी शुरू कर दिया है।

    पढ़ें : यशपाल मलिक की धमकी, हरियाणा के जाटों से धोखा हुआ तो यूपी देगा जवाब

    यह काम करेगी कंपनी

    कंपनी की तरफ से शहर में बिजली सप्लाई को सही करने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर किया जाएगा। इसके अलावा लाइन टूटने पर उसे जोडऩे, जंपर को ठीक करने, फ्यूज उडऩे पर उसे ठीक करना, खंभा लगाने आदि बिजली सप्लाई से जुड़ी सर्विस अब कंपनी के कर्मचारी संभालेंगे।

    रेगुलर कर्मचारी ही लगाएंगे मीटर

    बिजली निगम में रेगुलर कर्मचारी मीटर लगाने, उसे उखाडऩे, बाहर निकालने, बिल लेने व बांटने, नया कनेक्शन देने आदि काम देखेंगे। अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों की अनदेखी नहीं की गई है।

    पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : तैयारी पूरी, किसी भी वक्त कोर्ट जा सकते हैं आनंद

    उपभोक्तताओं में मिलेगी बेहतर सर्विस : डीओ

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर (ऑपरेशन) आरके बतरा ने बताया कि फरीदाबाद और गुडग़ांव में कंपनियों को काम संभालने के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो गया है। हिसार में काम संभाल लिया गया है। उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देना उनका मकसद है।