Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा भाजपा प्रधान सुभाष बराला के इस्‍तीफे की चर्चा, शीर्ष नेताओं ने नकारा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 04:10 PM (IST)

    बेटे के मामले में फंसने से हरियाणा भाजपा के प्रधान सुभाष बराला पर हमले बढ़ गए हैं। चर्चाएं हैं कि बराला इस्‍तीफा दे सकते हैं, हालांकि भाजपा नेताओं ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा भाजपा प्रधान सुभाष बराला के इस्‍तीफे की चर्चा, शीर्ष नेताओं ने नकारा

    जेएनएन, चंडीगढ़। यहां एक आइएएस अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ के आराेप में बेटे विकास बराला के फंसने के बाद हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला की मुश्किल बढती जा रही है। इस मामले के लगातार गर्माने से बराला पर दबाव बढ़ता जा रहा है। चर्चा है कि सुभाष बराला किसी भी समय अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इन चर्चाओं को नकार दिया है। उनका कहना है कि बराला इस्‍तीफा नहीं देंगे। दूसरी ओर, बराला पर विपक्ष के संग अपनी पार्टी के नेता भी निशाना साध रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस और इनेला के नेताआें ने भी बराला पर निशाना साधा है। दूसरी आेर, पूरे मामले को लेकर चर्चाओं और कयासबाजी का दौर तेजी पर है। चर्चाएं हैं कि पार्टी नेतृत्‍व के रुख को देखते हुए सुभाष बराला भाजपा के प्रदेश प्रधान पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः मामले की सीसीटीवी फुटेज 'गायब'

     

    भाजपा के सूत्रों का कहना है कि बराला किसी भी समय इस्‍तीफा दे सकते हैं, हालांकि पार्टी की अोर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पार्टी के नेता अभी इससे इन्‍कार कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बराला के इस्‍तीफे की चर्चाओं को पूरी तरह निराधार करार दिया है। इन नेताओं ने बराला के इस्‍तीफा देने की संभावना को खारिज किया है।

    सैनी ने कहा, पार्टी की कार्रवाई से पहले इस्‍तीफा दें बराला

    अपने बागी तेवर के लिए चर्चित भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने भी सुभाष बराला पर निशाना साधा है। सैनी ने कहा कि सुभाष बराला पार्टी की कार्यवाही का इंतजार किए बिना तुरंत प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्तीफा दें। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने भी बराला पर निशाना साधा है। तंवर ने कहा है कि इस मामले की निष्‍पक्ष जांच हाेनी चाहिए।

    अशोक तंवर पीडि़त लड़की से मिलने पहुंचे

    पीडि़त लड़की से पंचकूला उसके घर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अशोक तंवर।

    तंवर पंचकूला में पीड़ित लड़की के घर पहुंचे और पीडि़त लड़की से मिले। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में पी‍डि़त लड़की को न्‍याय दिलाकर रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि इस घटना ने भाजपा नेताओं की कलई खोल दी है। तंवर ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा। तंवर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का नहीं मिलना बड़ा प्रश्रचिन्ह है और आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। मामले में सीएम और केंद्र सरकार की दखलंदाजी के चलते पुलिस पर दबाव है।

    यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः पीड़िता बोली- मैंने कुछ गलत नहीं किया तो चेहरा क्यों छिपाऊं

     

    सुब्रह्मण्यम स्‍वामी ने कहा, पीआइएल दायर करेंगे

    दूसरी ओर, वरिष्‍ठ भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्‍वामी ने ट्वीट किया है कि वह इस मामले पर जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्‍होंने लिखा है कि वह चंडीगढ़ के अपने सहयोगी अधिवक्‍ता  आलोक जग्‍गा के साथ इस मामले पर जनहित याचिका दायर करेंगे।

    आलाेक जग्‍गा ने इस संबंध में कहा, हम 72 घंटे तक पुलिस द्वारा इस मामले में उठाए गए कदम पर निगरानी रखेंगे। अगर लगेगा कि पुलिस ने उचित कारवाही नहीं गई तो इस मामले को लेकर हम हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।

    यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः सीएम बोले- बराला दोषी नहीं, गुनाहगार को मिलेगी सजा

    इस मामले पर हाई कोर्ट के वकील रंजन लखनपाल ने भी जनहित याचिका दायर करने की घोषणा की है। वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मंगलवार को जनहित याचिका दायर कर मामले की सही जांच की मांग करेंगे।

    केजरीवाल ने भी निशाना साधा

    दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा, आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने वाले को सजा मिले चाहे वह कितनी भी प्रभावशाली क्यों न हो। अगर इन आरोपियों को सजा नहीं मिली तो लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।                      

    उधर, मामले को लेकर चंडीगढ़ में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में दर्ज केस में अपहरण की कोशिश की धारा जोड़ने पर लगभग सहमति हो चुकी है।   

    यह भी पढ़ें: IAS की बेटी से छेड़छाड़ः बराला पर भाजपा हाईकमान खफा, राहुल ने भी किया ट्वीट