Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍यसभा चुनाव - वोटिंग में असीम गोयल और जयप्रकाश ने की गड़बड़ी, कराएंगे FRI : आनंद

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 09:04 PM (IST)

    राज्यसभा वोटिंग कांड को लेकर बवाल अभी नहीं रुकने वाला है। वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद आरके आनंद ने कहा कि वो असीम गोयल और जेपी पर FIR करवाएंगे।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्यसभा वोटिंग कांड को लेकर बवाल अभी नहीं रुकने वाला है। वोटिंग की वीडियो देखने के बाद आरके आनंद ने कहा कि वो असीम गोयल और जय प्रकाश के खिलाफ FIR करवाएंगे। वोटिंग के दौरान असीम गोयल और जेपी की गतिविधियां संदिग्ध थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वोटिंग कांड में नाम आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था तो वहीं अभय चौटाला ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग को वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने की मांग की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने वीरवार को तीनों प्रत्याशियों आरके आनंद, बीरेंद्र सिंह और सुभाष चंद्रा को वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के लिए बुलाया था।

    चंद्रा और बीरेंद्र नहींं आए, आनंद तंवर के साथ पहुंचे

    वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के लिए सुभाष चंद्रा और बीरेंद्र सिंह में से कोई नहीं आया।बीरेंद्र सिंह ने राज्य के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और चंद्रा ने अपने वकील एसके मोहन को वीडियो देखने के लिए भेजा। जबकि आरके आनंद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के साथ पहुंचे।

    'नहीं पता पेन किसने बदला लेकिन असीम और जेपी ने ही की गड़बड़ी '

    रिकॉर्डिंग देखने के बाद आरके आनंद ने कहा कि वो यह नहीं बता सकते की पेन किसने बदलाा, क्योंकि उन्हें कोई पेन नजर नहीं आया लेकिन असीम गोयल की गतिविधियां जरूर संदिग्ध थी। आनंद ने कहा कि गोयल और जेपी ने मतदान केंद्र में सामान्य से ज्यादा समय लिया।

    आनंद ने फिर से दावा कियाा कि असीम गोयल के अधिक देर तक मतदान केंद्र में रहने के बाद गलत वोट पड़े। जेपी ने भी अधिक समय लिया है। उनकी भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि वह संदिग्ध लोगों के खिलाफ रिकॉर्डिंंग के आधार पर एफआइआर दर्ज करवाएंगे।

    यह भी पढ़ें : जाट आंदोलन पर गरमाई सियासत, हुड्डा और चौटाला ने संभाला मोर्चा, भाजपा हमलावर

    ओपी धनखड़ ने कहा- वीडियो में कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा

    वहीं, रिकॉर्डिंग देखने के बाद ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी विधायकों को क्लीन चिट दी और कहा कि कहीं कोई गड़बड़ नहीं हुई है। धनखड़ ने कांग्रेस विधायकों को भी पाक साफ बताया। उन्होंने कहा कि किसने गलत वोट डाले यह पता नहीं चल सका। कांग्रेस विधायक चूंकि इकट्ठा वोट डालने आए थे, इसलिए उन पर शक पैदा हुआ।

    भूपेंद्र हुड्डा को क्लीन चिट

    आरके आनंद जहां अब तक हुड्डा को कोसते आ रहे थे वहीं, रिकॉर्डिंग देखने के बाद उनके सुर बदले नजर आए। उन्होंने कहा कि हुड्डा अपनी जुबान के धनी निकले उनके सभी ने मुझे वोट दिया। आनंद ने कहा मतदान के दिन मुझे लगा था कि हुड्डा मेरे साथ नहीं हैं, पर ऐसा नहीं हुआ।

    तंवर ने कहा : षडयंत्र रचने वालों को बेनकाब करेंगे

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा देश में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि 12 वोट पेन की स्याही बदलने की वजह से रद हो जाएं। भाजपा ने चुनाव अधिकारियों से मिलकर साजिश रची है और विपक्ष पर आरोप लगा रही है। षड्यंत्रकारियों को हम बेनकाब करके रहेंगे।

    आनंद को रिकॉर्डिंग और आपत्ति दर्ज का एक और मौका मिला

    राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय सिंह दहिया और राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी आरके नांदल की मौजूदगी में बड़ी टीवी स्क्रीन पर मतदान से लेकर रिजल्ट घोषित होने की पूरी रिकॉर्डिंग दिखाई गई। आरके आनंद को वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी उपलब्ध करा दी गई है। अब, आनंद बुधवार को फिर से आयोग में आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें : पता नहीं सरकार किन जाटों से बात करेगी, हमें तो न्योता नहीं मिला : यशपाल मलिक

    असीम गोयल बोले : अब राजनीति छोड़ दें अभय चौटाला

    वहीं, धनखड़ से क्लीन चिट मिलने के बाद विधायक असीम गोयल ने कहा कि अभय चौटाला को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। वीडियो रिकॉर्डिंग में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार साबित हुए। कहीं कोई गड़बड़ नहीं मिली है। बता दें कि अभय ने चुनौती दी थी कि अगर असीम गोयल संदिग्ध नहीं पाए गए तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

    रिटर्निंग अधिकारी बोले- नहीं दिखी धांधली

    हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय सिंह दहिया ने भी भाजपा के सुर में सुर मिलाया। उन्होंने कहा कि सभी को वीडियो रिकार्डिंग दिखाई गई। वीडियो में कहीं भी धांधली की कोई बात सामने नहीं आई। अगले बुधवार को चुुनाव आयोग फिर से आपत्तियों को सुनेगा।