Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी दिलवाने के बहाने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 07:58 PM (IST)

    आढ़ती का काम करने वाले दो व्यक्तियों ने एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा दिया और फिर मिलकर उसे हवस का शिकार बनाया।

    नौकरी दिलवाने के बहाने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

    जेएनएन, कैथल। आढ़त का काम करने वाले दो व्यक्तियों ने एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने पास बुलाया। दोनों ने उसे बेहोश किया और फिर सामूहिक रूप से हवस का शिकार बनाया। 

    पूंडरी क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक बंदराना निवासी रोहताश व कूचपुरा गांव के जगदीश चंद्र ने कहा कि वे मंडी में आढ़त का काम करते हैं। सभी आढ़तियों से उनकी अच्छी तरह जान-पहचान है। दोनों ने उसे किसी आढ़ती के पास नौकरी दिलवाने की बात कही। दोनों की बातों में आकर उसने विश्वास कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि 6 जून को दोनों ने उसे बुलाया और कहा कि वह जल्द ही उसे नौकरी पर लगवा देंगे। इस दौरान उन्होंने किसी पेय पदार्थ में नशीली चीज मिलाकर उसे पिला दी। इस कारण वह बेसुध हो गई। इसके बाद वे उसे पूंडरी में एक मकान में ले गया। जहां दोनों ने उसे सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया। जब उसे होश आया तो वह घर पहुंची और उसने अपने पति को इस बारे में बताया।

    यह भी पढ़ें: पति के चंडीगढ़ जाने से महिला घर में थी अकेली, अगवा करने घुस आए युवक

    पति उसे थाने में ले गया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी एएसआइ वीना ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: बरातियों मचाया उत्‍पात तो घोड़ी छो़ड़कर दूल्‍हे को पड़ा भागना