मिसाल : गैंगरेप पीड़िता से की शादी, अब न्याय दिलवाने की तैयारी
जींद के एक युवा ने देश के बाकी युवाओं के लिए मिसाल पेश की है। उसने ना सिर्फ एक गैंगरेप पीड़िता से शादी की बल्कि अब उसेे न्याय दिलवाने केे लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
जींद, [वेब डेस्क]। अब युवाओं की सोच बदलने लगी है। खासकर हरियाणा के युवा अपनी नित नए चौंकाने वाले काम कर रहेे हैं। ऐसा ही एक मामला है जींद जिले का। यहां के एक युवा ने न सिर्फ गैंगरेप पीड़िता से शादी की है बल्कि अब उसे न्याय दिलवाने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ रहा है।
दरअसल, साधन संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवा लड़की को देखने गया। वहीं, लड़की ने उसे सारी सच्चाई बता दी। लड़की ने बताया कि उसके साथ कई बार गैंगरेप हो चुका है। इतना ही नहीं अब उसकी जीने की भी इच्छा नहीं रही है। लड़की की सच्चाई सुन युवक का मन बदल गया और उसने शादी के लिए हां कर दी।
पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : छात्रा का दूसरा 'दोस्त' भी काबू, कहा- होटल में लड़की संग अकेला था
अब न्याय के लिए भी लड़ रहा लड़ाई
हालांकि इस पर घरवालों को एक बार तो हैरानी हुई लेकिन फिर घरवाले भी युवक की बात मान गए। पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ युवक ने गैंगरेप पीड़िता के साथ धूमधाम से शादी की। अब युवक पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ रहा है।
पढ़ें : प्रेमिका को लेकर भागा तो युवक के साथ परिजन दो दिनों तक करते रहे कुकर्म
युवक को मिल रही धमकियां
वहीं, युवक को अब धमकियांं भी मिल रही हैं। कई बदमाशों ने उसे समझौता नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। युवक ने बताया कि उसे 70 लाख रुपये तक ऑफर दिया गया। लेकिन वह समझौता नहीं करने वालेे। उसने बताया कि गैंगरेप के मामले में अब 16 अगस्त को कोर्ट में गवाही होनी है और उसका पूरा परिवार गवाही देने कोर्ट में हाजिर होगा।
पढ़ें : दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में घुसाया चाकू, मुंह में लगाया करंट
गैंगरेप पीड़िता को पढ़ा रहा लॉ
वहीं, युवक ने अब अपनी नवविवाहिता पत्नी को भी कामयाब करने की ठानी है। उसने युवती को राजस्थान के एक कालेज में लॉ में दाखिला भी दिलवाया है। वह चाहता है कि युवती कानून की पढ़ाई करके न्यायाधीश बने और मिसाल कायम करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।