Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लघु सचिवालय पहुंच कर महिला ने दी आत्‍मदाह की धमकी तो मच गया हंगामा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 04:45 PM (IST)

    झज्‍जर में ससुरालवालों पर अत्‍याचार का आरोप लगाते हुए एक युवती लघु सचिवालय में धरने पर बैठ गई। वह न्‍याय न मिलने पर आत्‍मदाह करने की धमकी भी दे रही है।

    झज्जर, [वेब डेस्क]। यहां लघु सचिवालय पर मंगलवार को हाइ प्रोफाइल ड्रामा हो गया। यहां एक विवाहिता ससुराल वालों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए से धरना पर बैठ गई। उसका कहना है कि यदि उसे न्याय न मिला तो आत्मदाह कर लेगी। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उसे समझा रहे हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। इससे अधिकारी परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के साथ सुबह से अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठी है और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। उसका कहना है कि ससुराल वाले उसे नाजायज परेशान कर रहे हैं।

    युवती को समझाती महिला पुलिस अधिकारी।

    पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : छात्रा का दूसरा 'दोस्त' भी काबू, कहा- होटल में लड़की संग अकेला था

    सोनीपत के खरखाैदा मीनाक्षी नाम इस युवती की शादी झज्जर शहर में हुई थी। युवती का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने उस पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। इसका मामला अदालत में चल रहा है। वह झज्जर में ही ससुराल वालों से अलग रह रही है। यह मकान उसे सुसराल वालों की ओर से दिया गया है।

    युवती को समझाते-बुझाते पुलिसकर्मी।

    पढ़ें : प्रेमिका को लेकर भागा तो युवक के साथ परिजन दो दिनों तक करते रहे कुकर्म

    मीनाक्षी यहां रो-रोकर अपनी हाल बयां कर रही है। उसका कहना है कि ससुराल वाले उसके पति और ससुराल के अन्य लोग वहां आकर काफी परेशान करते हैं व खाने-पीने के वस्तुएं सहित सामान फेंक देते हैं और तोड़-फोड़ करते हैं। उसके पास खाने-पीन तक का सामान नहीं है। उसे घर में शांति से रहने दिया जाए। उसे न्याय नही मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी।

    पढ़ें : दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में घुसाया चाकू, मुंह में लगाया करंट