Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैरिज पोर्टल में सहेली की तस्वीर लगाई व शादी का झांसा देकर ठगे लाखों

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 04:14 PM (IST)

    मुंबई की एक युवती ने अपनी सुंदर सहेली की फोटो मैरिज पौर्टल शादी. कॉम पर डालकर एक अंबाला शहर के एक व्‍यक्ति काे फंसाया और उससे लाखों रुपये ठग लिये।

    अंबाला शहर, [राजीव ऋषि]। मुंबई की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मैरिज पोर्टल पर सहेली की फोटो लगाकर यहां के एक व्यक्ति को जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिये। युवती ने अपने फेक मेल आइडी के जरिये अंबाला शहर की डिफेंस कालोनी प्रभजोत सिंह को फंसाया था। उसने इसके माध्यम से उसने पहले यह पता किया कि प्रभजोत दूसरी शादी की चाह रखता है। उसने पहले फेक मेल आइडी बनाई और उस पर अपनी सुंदर सहेली की फोटो लगा दी। ...और प्रभजोत उसकी जाल में फंस गया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला करीब एक साल से पूर्व छावनी की डिफेंस कालोनी निवासी प्रभजोत सिंह को शादी का झांसा दे रही थी। खुद को विधवा बताने वाली मुंबई की गुरजीत कौर ने अपने प्रेमी पंकज तलवार व सहयोगियों के साथ मिलकर पहले तो पिंकी उर्फ नीलू सूरी नाम से फेक आइडी तैयार की।

    उसके बाद शादी डॉट कॉम नामक मैरिज पोर्टल पर भेजे बायोडाटा में अपनी जगह दिल्ली निवासी सहेली सिमरन कौर की तस्वीर डाल दी। दूसरी शादी की चाह रखने वाला प्रभजोत पहले फोटो की खूबसूरती पर मोहित हुआ। रही सही कसर गुरजीत द्वारा चैटिंग और फोन पर की गई मनमोहक बातों ने पूरी कर दी।

    पढ़ें : महिला से पहले दोस्ती गांठी, फिर बुलाकर किया दोस्तों संग गैंगरेप

    खुद को बिजनेसवुमैन बताने वाली गुरजीत कौर ने अपने पति की मौत के बाद कागजी कार्रवाई में आई दिक्कतों का हवाला देकर इसके समाधान के लिए प्रभजाेत से पैसे मांगे। उसने कहा कि इस दिक्कतों के समाधान के बाद ही वह उससे शादी कर सकेगी। उसने इसके बदले उसे पहले चेक भी भेज दिए। इस पर प्रभजोत मना नहीं कर सका और उसे नकदी व अन्य माध्यम से करीब 3.48 लाख रुपये दे दिए। बाद में उनके द्वारा दिए गए गुरजीत द्वारा दिए चेक जब बाउंस हो गए तो उसे ठगी का अहसास हुआ।

    पढ़ें : अचानक घर में घुसी नशे में धुत्त अनजान युवती और फिर जो हुआ सबने देखा

    पंजोखरा थाने में दर्ज हेराफेरी के इस मामले में पकड़े गए उप्र के रामपुर निवासी व गुरजीत के प्रेमी पंकज तलवार ने प्रारंभिक पूछताछ में सारा खुलासा किया। उसने बताया कि जालसाजी के पूरे घटनाक्रम में गुरजीत कौर, तमन्ना सेठी, उसकी पत्नी आशा सेठी व सिमरन उसके साथ थे। इनकी धरपकड़ के लिए आर्थिक अपराध शाखा की टीमें विभिन्न राज्यों में रवाना कर दी गई।

    यूं हुई आरोपियों की पहचान

    आर्थिक अपराध शाखा ने जब तमाम फोन नंबर और आइडी अकाउंट चेक किए तब पता चला कि आरोपी उप्र के जिला रामपुर व मुरादाबाद के नजदीक के हैं। इसके बाद साइबर सेल व मुखबिर के माध्यम से जाल फैलाया, पहचान व सूचना पुख्ता होते ही पंकज तलवार को गिरफ्तार किया गया।

    यूं बनाते थे लोगों को शिकार

    गैंग के सदस्य गलत नाम व कागजात के आधार पर अपने मेल आईडी तैयार करते थे, उसी आधार बैंक में अपने खाते खोलते थे। ठगी करने के बाद वे सारी रकम निकालकर खाता बंद करके ठिकाना बदल लेते थे। जांच में सामने आया है कि 10 अगस्त 2012 में शहर के कोतवाली थाने में सेक्टर आठ निवासी हरविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज ठगी के केस में भी पंकज तलवार व उसके सहयोगी शामिल थे। इस मामले में भी लाल बिहारी जैन, खुशबू जैन, कृष्ण कुमार व नीता जैन की तलाश जारी है।

    जल्द होंगे गिरफ्तार

    आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकार एएसआइ राकेश कुमार ने उपरोक्त घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि गैंग ने कई अन्य स्थानों पर भी हेराफेरियां की। रिमांड में फरार आरोपियां की धरपकड़ व ठगी गई राशि बरामद की जाएगी।