Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला से पहले दोस्‍ती गांठी, फिर बुलाकर किया दोस्तों संग गैंगरेप

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 04:38 PM (IST)

    एक युवक ने जान पहचान का फायदा उठाकर पहले तो महिला को होटल में बुला लियाा और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ वो कर डाला जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। जाने क्या हुआ ?

    जागरण संवाददाता, करनाल। यहां एक युवक ने मानवता को शर्मसार करने वाला काम किया। उसने पहलेे तो एक दो बच्चों की मां को होटल में बुलाया और फिर उसेे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने दो दोस्तों को भी होटल बुला लिया। इन दोनों ने भी युवती के साथ रेप किया। रेप के बाद तीनों आरोपी महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी युवक करनाल जिले के असंध का रहने वाला है। वहीं, पीड़िता युवती सोनीपत की है। उसकी युवक से जान-पहचान थी। इसी का युवक ने फायदा उठाया और दुष्कर्म कर दिया।

    पढ़ें : सीएम सिटी में ऑनर किलिंग : बेटी के प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला

    पीड़िता ने बताया कि उसकी युवक जस्सी से बातचीत होती थी। इसी दौरान युवक ने अपनी बातोंं में बहला-फुसला कर युवती को करनाल बुला लिया। यहांं युवक उसे अपनी बाइक पर बिठाकर एक निजी होटल में ले गया।

    युवती ने बताया कि होटल पहुंचने पर युवक ने उसेे अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद युवक ने अपने दो और साथियों को बुला लिया। इन दोनों ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद तीनों महिला को छोड़कर भाग निकले।

    पढ़ें : डेराप्रमुख ने हत्या और दुष्कर्म मामले की एक साथ सुनवाई के फैसले को चुनौती दी

    महिला ने बताया उसने इसके बाद घरवालों को पूरी आपबीती सुनाई। घरवालेे करनाल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में उसका मेडिकल परीक्षण कराया। होटल में युवक द्वारा दी गई आईडी और मोबाइल नंबर की पड़ताल की गई। इससे पता चला कि असंध क्षेत्र के जस्सी नामक युवक ने महिला को बुलाया था।

    अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें