डेराप्रमुख ने हत्या और दुष्कर्म मामले की एक साथ सुनवाई के फैसले को चुनौती दी
डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख ने उनके खिलाफ चल रहे हत्या और रेप के मामलों की एक साथ सुनवाई करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
जागरण सवांददाता, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपने खिलाफ हत्या व दुष्कर्म के मामले की एक साथ सुनवाई करने के निर्णय को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ये मामले पंचकूला की सीबीआइ की विशेष अदालत में चल रहे हैं।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कहा कि इससे उनका केस प्रभावित होगा और इस प्रकार सभी मामलों को क्लब कर सुनवाई करना सही नहीं है। सभी मामलों को अलग-अलग सुना जाए ताकि याची को उसका पक्ष रखने का पूरा मौका मिल सके।
पढ़ें : देशद्रोह मामले में रामपाल समेत 142 के खिलाफ आरोप तय
उल्लेखनीय है कि सीबीआइ अदालत ने इन मुकदमों की एक साथ सुनवाई का आदेश दे रखा है। इनमें से एक मामला डेरे की साध्वी के यौन शोषण का का है। बाकी दोनों मामलों में एक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और दूसरा डेराप्रमुख के सेवक रहे रणजीत सिंह की हत्या का है।
वहीं, बुधवार को हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल होने के कारण डेरा प्रमुख की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी और सुनवाई की तारीख 25 जुलाई लगा दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।