ब्रिटेन में ट्रेनी मैनेजर बना रोबोट
कारपोरेट जगत में काम की शुरुआत करने जा रहे रोबोट को मिल्टन कीन्स में स्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स कैटपल्ट में दो माह के लिए ट्रायल पर रखा गया है। ...और पढ़ें

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में रोबोट को बतौर ट्रेनी मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह न सिर्फ रिसेप्शन पर अतिथियों का स्वागत करेगा बल्कि कई काम भी करेगा। मसलन वह देखेगा कि काम के समय कितने लोग बाहर हैं और ऑफिस का माहौल कैसा है।
पढें: मानसून की बेहतर भविष्यवाणी करेगा अंडरवाटर रोबोट
बेट्टी नाम का यह रोबोट बुद्धिमान और बेहद व्यवहार कुशल है। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के शोध टीम ने विकसित किया है। कारपोरेट जगत में काम की शुरुआत करने जा रहे रोबोट को मिल्टन कीन्स में स्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स कैटपल्ट में दो माह के लिए ट्रायल पर रखा गया है। वह यहां रिसेप्शन पर अतिथियों का स्वागत करने के साथ कई कामों को अंजाम देगा। वह आफिस में गश्त कर देखेगा कि काम के समय स्टाफ के कितने सदस्य बाहर हैं। रोबोट आफिस के माहौल मसलन कामकाज को लेकर हलचल, तापमान, आद्रता, शोरगुल के भी आंकड़े एकत्र करेगा। बेट्टी यह भी जांच करेगा कि क्या अग्निशमन के दरवाजे बंद हैं और मेजें साफ हैं या नहीं। यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-ड्राइवेन साफ्टवेयर से संचालित है। इसमें लगे कैमरे और स्कैनर से रोबोट अपने इर्दगिर्द का मैप तैयार कर कुर्सियों, मेज और दूसरी चीजों की पहचान करता है। रोबोट यह भी बताएगा कि उसकी बैटरियों को कब रिचार्ज करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।