मानसून की बेहतर भविष्यवाणी करेगा अंडरवाटर रोबोट
अंडरवाटर रोबोट इस बात की निगरानी करेंगे कि समुद्र की स्थितियां किस तरह मानसून को प्रभावित करती हैं। इससे वर्षा के बारे में बेहतर भविष्यवाणी करने में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत और ब्रिटेन के वैज्ञानिक बंगाल की खाड़ी में अंडरवाटर रोबोट उतारेंगे। ये रोबोट इस बात की निगरानी करेंगे कि समुद्र की स्थितियां किस तरह मानसून को प्रभावित करती हैं। इससे वर्षा के बारे में बेहतर भविष्यवाणी करने में मदद मिल सकेगी।
पढ़ें : तीस साल के भीतर रोबोट बना देंगे आधी आबादी को बेरोजगार
ब्रिटेन के दो विश्वविद्यालयों के नेतृत्व में बंगाल की खाड़ी बाउंड्री लेअर एक्सपेरिमेंट कराया जा रहा है। इसमें ब्रिटेन का राष्ट्रीय समुद्र-विज्ञान केंद्र (एनओसी) भी साझीदार है। भारतीय साझीदारों में वायुमंडल एवं महासागरीय विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय जलवायु सूचना सेवा, मध्यम रेंज मौसम भविष्यवाणी के लिए राष्ट्रीय केंद्र और राष्ट्रीय महासागरीय तकनीक संस्थान शामिल हैं।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि वैज्ञानिकों को लेकर भारतीय अनुसंधान पोत सिंधु साधना 24 जून को चेन्नई से रवाना होगा। समुद्र में पहुंचने के बाद समुद्र की विशेषताओं का आकलन करने के लिए वैज्ञानिक सात अंडरवाटर ग्लाइडरों को छोड़ेंगे। ये ग्लाइडर तापमान, खारापन और धारा का आकलन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।