अब दीवार पर भी तेजी से चढ़ सकेगा रोबोट
अब तक रोबोट का मेडिकल, गणना और यहां तक की समाचार वाचक व विश्लेषक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। अब दीवार पर चढऩे में सक्षम रोबोट से अन्य तरह के का ...और पढ़ें

बर्लिन। वैज्ञानिकों ने तेजी से दीवार पर चढऩे वाला हल्का रोबोट विकसित किया है। रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित होने वाला 'वर्टिगो' नामक इस रोबोट के पाट्र्स 3डी प्रिंटेड हैं।
डिजनी रिसर्च और ईटीएच ज्युरिख के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इस रोबोट में चार चक्के और दो झुकने में सक्षम प्रोपेलर (प्रणोदक) लगाए गए हैं जिनकी मदद से रोबोट आसानी से दीवार पर चढ़ सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्टिगो रोबोट अनुकूल माहौल में चलने फिरने में भी सक्षम है।
गौरतलब है कि अब तक रोबोट का मेडिकल, गणना और यहां तक की समाचार वाचक व विश्लेषक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। अब दीवार पर चढऩे में सक्षम रोबोट से अन्य तरह के काम भी लिए जा सकेंगे। वर्टिगो रोबोट में लगे दो चक्के निर्देशानुसार हरकत करने में सक्षम हैं, जो दो डिग्री तक खुद को समायोजित कर सकते हैं। प्रोपेलर से रोबोट को दीवार पर चढऩे के लिए जरूरी शक्ति मिलेगी। कार्बन फाइबर बेसप्लेट की वजह से इसका वजन भी बहुत कम है। इसके अलावा वर्टिगो में गति को नियंत्रित करने वाले आठ यंत्र (एक्चुएटर्स) भी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।