Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस साल के भीतर रोबोट बना देंगे आधी आबादी को बेरोजगार

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2016 01:30 PM (IST)

    लोग भले ही इसे कल्पना माने मगर अगले 30 वर्षों के दौरान रोबोट से एक बड़ा बदलाव आने वाला है। इन वर्षों में मनुष्य के अधिकांश काम रोबोट करने लगेंगे। कृत्रिम बुद्धि का तेजी से हो रहा विकास इसे संभव बनाने जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि

    वाशिंगटन। लोग भले ही इसे कल्पना माने मगर अगले 30 वर्षों के दौरान रोबोट से एक बड़ा बदलाव आने वाला है। इन वर्षों में मनुष्य के अधिकांश काम रोबोट करने लगेंगे। कृत्रिम बुद्धि का तेजी से हो रहा विकास इसे संभव बनाने जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस अवधि में रोबोट दुनिया की आधी आबादी को बेरोजगार कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में राइस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिक मोशे वर्दी का अनुमान है कि 30 वर्षों के भीतर मशीन और कंप्यूटर आदमी के हिस्से में आने वाले करीब सभी काम करने में सक्षम हो जाएंगे। वर्दी ने कहा, 'हम एक ऐसे समय की ओर बढ़ रहे हैं जब मशीन हर तरह के काम से मनुष्य को बेदखल कर देंगे। सवाल पैदा होता है क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था 50 प्रतिशत से अधिक बेरोजगारी बर्दाश्त कर सकेगी? और जो लोग काम से बाहर होंगे वह फुरसत की जिंदगी गुजार पाएंगे।'

    उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि समाज को इस सवाल का जवाब सिर पर बोझ गिरने से पहले ही तलाश लेना चाहिए। मैं यह सवाल पेश करना चाहता हूं कि जिस तकनीक का हम विकास कर रहे हैं क्या वह सच में मनुष्य को लाभ पहुंचाएंगे?'

    अमेरिका में वर्दी नेशनल अकादमी ऑफ इंजीनियरिंग के साथ ही नेशनल अकादमी ऑफ साइंस के भी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा रोबोटिक और कृत्रिम बुद्धि (एआइ) जब मध्यवर्गीय रोजगार की संख्या कम कर रहे हैं और इससे आय की असमानता की खाई चौड़ी होती जा रही है तब भी एआइ के क्षेत्र में विकास की गति तेज क्यों है।