गंभीर रूप से घायल हुए हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड, अस्पताल में भर्ती
हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड जयंत जयसवाल का इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। बाथरुम में गिरने के चलते उनके हाथ में गंभीर चोट आई है।
नई दिल्ली। हाल ही में खबर आई थी कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि हिना खान की सेहत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो अब खबर आ रही है कि हिना के ब्वॉयफ्रेंड जयंत जयसवाल को गंभीर चोट लगने के चलते अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय 'मुस्लिमों' की स्थिति पर ये बोल गए इमरान हाशमी
दरअसल जयंत मंगलवार सुबह अपने बाथरुम में फिसल गए थे, जिसके बाद उनके हाथ में गंभीर चोटें आ गई थीं। जयंत ने किसी तरह हिना को फोन किया जो गोरेगांव स्थित उन्ही की सोसाइटी रहती हैं। हिना ने फटाफट जयंत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
ब्रेकअप की खबरों के बीच नरगिस फाखरी ने उदय चोपड़ा को कहा शुक्रिया
बता दें हिना और जयंत की मुलाकात ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहां वो शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। शो को छोड़ने के बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरु किया, जिसमें हिना भी उनकी मदद कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।