Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय 'मुस्लिमों' की स्थिति पर ये बोल गए इमरान हाशमी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 10:50 AM (IST)

    इमरान हाशमी ने जब मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में घर खरीदना चाहा, तो हाउसिंग सोसाइटी ने उन्‍हें उनके धर्म के कारण एनओसी देने से इनकार कर दिया था। इमरान ने इस बात का खुलकर विरोध किय

    नई दिल्ली (आईएएनएस)। आमतौर पर कहा जाता है कि भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति ठीक नहीं है। खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की स्थिति के बारे में काफी कुछ कहा जाता है। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की नजर से देखें तों ऐसा बिल्कुल नहीं है। इमरान की मानें तो भारत में मुसलमानों के साथ काफी अच्छा व्यवहार किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान ऐसे एक्टर हैं जो बिना किसी दबाव के अपने विचार रहने में विश्वास रखते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि भारत में मुसलमानों के साथ काफी अच्छा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा, 'भारत में कई जातियों और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं। इसके बावजूद हम काफी अच्छा कर रहे हैं। कोई बड़ी समस्या यहां नजर नहीं आती है।'

    फ्लॉप से जूझ रहे इमरान हाशमी खुद लिखेंगे अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट

    इमरान हाशमी ने जब मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में घर खरीदना चाहा, तो हाउसिंग सोसाइटी ने उन्हें उनके धर्म के कारण एनओसी देने से इनकार कर दिया था। इमरान ने इस बात का खुलकर विरोध किया। इस बारे में जबब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं फ्लैट के स्टेटस के बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा। मैं इस पर भी कमेंट नहीं करना चाहूंगा कि ये चीजें हैं या नहीं। हमारे यहां कई सरकारी एजेंसियां हैं जो बहुत अच्छी तरह काम करती हैं। भारत में सब धर्म के लोग बहुत अच्छी तरह रहते हैं। हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत में मुस्लिमों के साथ काफी अच्छा व्यवहार किया जाता है।'

    बता दें कि इमरान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राज रीबूट' की प्रमोशन में व्यस्त हैं। इमरान के अलावा इसमें कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा भी नजर आएंगे। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हो रही है।

    बर्थडे स्पेशल: ‘राधिका आप्टे’ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें