Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकअप की खबरों के बीच नरगिस फाखरी ने उदय चोपड़ा को कहा शुक्रिया

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 10:00 AM (IST)

    नरगिस को फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखे लगभग पांच साल हो गए हैं, लेकिन उन्‍हें अब भी लगता है कि वो आउटसाइडर हैं।

    नई दिल्ली। नरगिस फाखरी इन दिनों फिल्म 'बैंजो' की प्रमोशन में जुटी हुई हैं। फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख नजर आएंगे। नरगिस पिछले काफी समय से उदय चोपड़ा के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रही। इसलिए फिल्म प्रमोशन के हर इवेंट में उनसे उदय को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। हाल ही में नरगिस ने उदय को लेकर जो बयान दिया, उसे सुन सब हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नरगिस अपनी बात खुलकर रखने में विश्वास रखती हैं। वह घुमा-फिराकर बातें नहीं करती हैं। जब नरगिस से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे झूठ की जगह इमानदारी से खुलकर अपनी बात कहना पसंद है। लोगों की राय और आलोचना मुझे परेशान नहीं करती है। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि वो क्या बात कर रहे हैं। वह जो दूसरों से सुनते हैं, उसी के पीछे चलने लगते हैं।'

    नर्गिस फाखरी पड़ जाएं चाहे जितनी बीमार, नहीं छोड़ सकतीं ये काम

    आगे उन्होंने कहा, 'मैं उदय चोपड़ा की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे खबरों में बनाए रखा। हमारे बारे में जो लिखा जाता रहा, उसे पढ़कर हम खूब हंसते रहे हैं। यहां मैं एक बार फिर साफ कर दूं कि हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। लेकिन उदय हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे। भारत में मेरे बहुत कम दोस्त हैं, जिसमें से एक उदय चोपड़ा भी हैं।'

    नरगिस को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे लगभग पांच साल हो गए हैं, लेकिन उन्हें अब भी लगता है कि वो आउटसाइडर हैं। उन्होंने बताया, 'फिल्म 'रॉकस्टार' के बाद लोग मेरे साथ अजीब तरह से बिहेव करने लगे थे। मुझे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन इससे मैं परेशान नहीं हुई। मुझे यकीन था कि मैंने अच्छा किया है, क्योंकि मैं अभी तक फिल्में कर रही हूं। मेकर्स मुझे अपनी फिल्मों में लगातार कास्ट कर रहे हैं।'

    नरगिस फाखरी ने खोला राज, इस जानलेवा बीमारी के कारण छोड़ा था भारत

    नरगिस और रितेश की फ़िल्म 'बैंजो' 23 सितंबर को रिलीज हो रही है।