'कंट्रोवर्शियल भाभीजी' की भूमिका में वापसी कर रही हैं शिल्पा शिंदे
डिजिटल प्लैटफॉर्म पर जल्द ही शिल्पा शिंदे अपने शो 'कंट्रोवर्सियल भाभीजी' में भाभीजी के अवतार में नजर आएंगी। इस शो को लेकर वो खासी उत्साहित हैं।
नई दिल्ली। शिल्पा शिंदे के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 'भाभी जी घर पर हैं' का साथ छूटने के बाद वो दोबारा से वापसी कर रही हैं। अपने एक नए शो 'कंट्रोवर्सियल भाभीजी' में वो भाभीजी के अवतार में नजर आएंगी। यह शो डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च होगा।
पुलिस ऑफिसर के रोल में भी खूब जंची हैं प्रियंका संग ये हीरोईनें
कंदील बलोच की मौत पर पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अपनी वापसी को लेकर शिल्पा ने कहा,'जो लोग बेचैन थे कि शिल्पा कहां गायब हो गईं, क्या कर रही हैं, इस शो से उन लोगों को जवाब मिल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा,'मेरे शो छोड़ने के बाद हुए विवादों पर यह शो एक स्पूफ की तरह होगा। मैं एक साधारण महिला हूं लेकिन लोगों ने छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनाते हुए मुझे विवादित बना दिया। अगर ऐसा ही है तो अच्छा है कि मैं इसे इंजॉय करूं।'
हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' ने भारत में रचा ये इतिहास
गौरतलब है कि कुछ महीनें पहले ही शिल्पा का अपने शो 'भाभी जी घर पर हैं' के डायरेक्टर के काफी विवाद हो गया था, जिसके बाद शिल्पा ने शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि शिल्पा की जगह शो में शोभांगी आत्रे ने ले ली है लेकिन शिल्पा के प्रशंसक उन्हें आज भी शो में काफी मिस करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।