कंदील बलोच की मौत पर पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
शानिवार की सुबह कंदील बचोल के मौत की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया। अब उनके पिता अजीम ने उनके मौत के बाद बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।
नई दिल्ली। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच के भाई वसीम ने शनिवार उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की फिलहाल वजह ऑनर किलिंग बताई जा रही है, लेकिन कंदील के पिता अजीम ने एफआईआर दर्ज कराते हुई बताया की उनकेे बेटे ने कंदील के पैसों के लिए उनकी हत्या को अंदाज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आया कंदील का हत्यारा भाई, देखें तस्वीरें
इन दिलकश एक्ट्रेस के अभिनय ने मारी बाजी, देखें तस्वीरें
मुल्तान में एक अर्पाटमेंट में कंदील मृत पाई गई थीं, जिसके बाद उनके पिता अजीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। अजीम ने अपने बयान में बताया की कंदील केे भाई असलम ने वसीम पर कंदील को मारने का दवाब बनाया और इस बात की दुहाई दी की कंदील ने हमारे परिवार की बदमानी कराई है। इसके अलावा अजीम ने बताया वसीम ने कंदील के पैसों के लिए उसकी हत्या की है।
बर्थडे स्पेशलः तस्वीरों में देखिए प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी सफर
'मोहजो दारो' के लेटेस्ट पोस्टर में देखिए रितिक और पूजा का रोमांस
कंदील की हत्या के मामले में फॉरेंसिक एक्पर्ट जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच में ये कहीं से भी सामने नहीं आ रहा है कि उनकी हत्या से पहले कोई हाता पाई हुई। शरीर पर जख्म के कोई निशान भी नहीं पाए गए हैं। बता दें सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो शेयर करने के चलते वसीम पहले भी कंदील को धमकी दे चुके हैं। पुलिस मालले की तफ्तीश में फिलहाल पूरी तरह से जुटी है। अब देखना होगा की आने वाले दिनों में कंदील की मौत से और क्या पर्दा उठता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।