'मोहनजो दारो' के लेटेस्ट पोस्टर में देखिए रितिक और पूजा का रोमांस
'मोहनजो दारो' का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में रितिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली। आशुतोष गोवारिकर निर्देषित फिल्म 'मोहनजो दारो' 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से रितिक रोशन और पूजा हेगड़े के अलग अलग लुक सामने आ चुके हैं, लेकिन फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर में रितिक के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर आते ही छाईं कट्रीना कैफ
फिल्म में पूजा हेगड़े डांसर की भूमिका में नजर आएंगी। रितिक को पूजा से पहली नजर में प्यार हो जाता है जोकि फिल्म शर्मन नाम के शख्स की भूमिका निभाते नजर आएंगे। तमिल फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से जलवे बिखेरने वाली पूजा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
सलमान ने तोड़ा रितिक रोशन का ये रिकॉर्ड, की इतनी महंगी डील
फिल्म में कबीर बेदी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह प्राचीन नगर मोहनजो दारो की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें रोमांच के साथ रोमांस भी देखनें को मिलेगा। हाल ही में फिल्म का प्रोमो और ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें रितिक दुश्मनों को धूल चटाते नजर आए। अब देखना दिलचस्प होगा की फिल्म के ट्रेलर को जो दर्शकों का रिस्पॉस मिला है वही फिल्म को मिलता है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।