Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' ने भारत में रचा ये इतिहास

    'द जंगल बुक' ने शनिवार को भारतीय थिएटर्स में अपने सौ दिन पूरे कर लिए। फिल्म यूएस में रिलीज होने से एक हफ्ते पहले 8 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई थी।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 05:22 PM (IST)

    नई दिल्ली। डिज्नी की फिल्म 'द जंगल बुक' ने शनिवार को भारतीय थिएटर्स में अपने सौ दिन पूरे कर लिए। फिल्म यूएस में रिलीज होने से एक हफ्ते पहले 8 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई थी। एक्शन और एडवेंचर से भरी यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में शुमार हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में किया कट्रीना को बर्थडे विश

    फिल्म का निर्देशन जॉन फेवरू ने किया था। फिल्म में लीड रोल नील सेठी ने निभाया था। जानकारी के मुताबिक भारत में फिल्म ने 260.28 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म के जरिए डिज्नी एक बार फिर दर्शकों के लिए मोगली, बगीरा, बल्लू और शेर खान सहित अन्य किरदारों को बड़े परदे पर लेकर आया था।

    राखी सावंत ने कंदील बलोच की मौत पर किया ये सनसनीखेज खुलासा

    अब यह फिल्म देशभर में 25 और स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इससे पहले यह महज 15 स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी। कुल मिलाकर अब 40 स्क्रीन पर इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्मों के जानकारों की माने तो किसी हॉलीवुड फिल्म का भारत में सौ दिन पूरे करना और इतनी कमाई करना भी अपने आप में ऐतिहासिक बात है।