केन घोष बोले, बिग बी के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा
फिल्म और रियलिटी शो के डायरेक्टर केन घोष इन दिनों अपने अपकमिंग रियलटी शो 'आज की रात है जिंदगी' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिग बी यानी बॉलीवुड के शहंशाह के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।

मंबई। फिल्म और रियलिटी शो के डायरेक्टर केन घोष इन दिनों अपने अपकमिंग रियलटी शो 'आज की रात है जिंदगी' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिग बी यानी बॉलीवुड के शहंशाह के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।
रणबीर और दीपिका ने किया हॉट किस
केन घोष ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करना एक सपने के सच होने जैसा हैं। वह सच में एक महान कलाकार हैं। रियलिटी शो 'आज की रात है जिंदगी' में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भूत अनुभव है।
तो ऐसे पड़ा था ऋषि कपूर का नाम चिंटू
आपको बता दें कि रियलिटी शो 'आज की रात है जिंदगी' एक ऐसा शो है जिसमें उन लोगों के सफर के बारे में बताया जाएगा जिन्होंने सारी खामियों को दूर करके समाज में परिवर्तन लाने के लिए सराहनीय कार्य किए। इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। यह शो स्टार प्लस पर 18 अक्टूबर से प्रसारित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।