Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को किया हॉट किस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2015 02:25 PM (IST)

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर करीब आए और दोनों ने एक-दूसरे को लिप-टू-लिप किस किया! रणबीर-दीपिका का ये हॉट किस फिल्‍म 'तमाशा' में देखने को मिलेगा। इम्तियाज अली की 'तमाशा' में रणबीर-दीपिका लीड रोल में हैं।

    Hero Image

    मुंबई। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर करीब आए और दोनों ने एक-दूसरे को लिप-टू-लिप किस किया! रणबीर-दीपिका का ये हॉट किस फिल्म 'तमाशा' में देखने को मिलेगा। इम्तियाज अली की 'तमाशा' में रणबीर-दीपिका लीड रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल सॉन्ग में दिखे डबल सलमान

    रणबीर व दीपिका एक समय रिलेशनशिप में थे, लेकिन आज ये दोनों किसी और के साथ हैं। ऐसे में इन दोनों का ये किस सीन चर्चा का विषय बन गया है। 'तमाशा' की कहानी दो ऐसे जवान लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अजनबियों की तरह कोर्सिका में मिलते हैं।

    अली फजल ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले ही खोल दिया राज

    दरअसल, ये दोनों अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं। मजाक मजाक में दोनों डिसाइड करते हैं कि वो फ्रेंच आइलैंड पर साथ में एक झूठी जिंदगी जीएंगे जिसमें वो देव आनंद और डॉन से लेकर मोना डार्लिंग के किरदार निभाते हैं। लेकिन अनचाहे ढंग से दोनों में प्यार हो जाता है। झूठी एक्टिंग की जगह असली इमोशंस सामने आते हैं।

    आमिर खान से फीडबैक लेने में डरते हैं उनके भाई फैजल

    फिल्म का ये यह लव मेकिंग सीन बहुत लम्बा तो नहीं है, लेकिन हॉट और इंटेंस जरूर है। फिल्म में रणबीर एक स्टोरी-टेलर का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका उनकी प्रेरणा बनी हैं।

    फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज हो रही है।

    क्या ये हीरोइन 'डॉन 3' में प्रियंका चोपड़ा को कर देगी रिप्लेस?